googleNewsNext

नसीरुद्दीन शाह नया वीडियो- देखें 'भारत में खतरे' वाले बयान पर उन्होंने क्या कहा...?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 5, 2019 01:11 PM2019-01-05T13:11:34+5:302019-01-05T13:11:34+5:30


अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपने डर वाले बयान पर फिर से बोला है। विवादों के बीच उनका एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह कहते हुए दिख रहे हैं कि देश में धर्म के नाम पर नफरत की दीवारें खड़ी की जा रही है और इस ''अन्याय'' के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को सजा दी जा रही है। हक़ की आवाज उठाने वाले लोग जेल में बंद हैं।'' ये इंटरव्यू अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने ऐमनेस्टी इंटरनैशनल को दिया है।  

ह्यूमन राइट्स के लिए काम करने वाले संस्थान ऐमनेस्टी ने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के 2.13 मिनट का वीडियो अपने अधिकारिक पेज पर ट्वीट किया है। जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि इस देश में सबके अधिकारों को रोका जा रहा है। उन्होंने कहा, 'कलाकारों, अभिनेताओं, स्कॉलर्स और कवियों को दबाया जा रहा है। पत्रकारों को भी शांत कराया जा रहा है। धर्म के नाम पर नफरत की दीवारें बनाई जा रही हैं। निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है। देश में क्रूरता और नफरत का माहौल है।' 

टॅग्स :नसीरूद्दीन शाहNaseeruddin Shah