googleNewsNext

Miss India 2020: Telangana की Manasa Varanasi ने 23 साल की उम्र में जीता मिस इंडिया 2020 का खिताब

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: February 11, 2021 04:28 PM2021-02-11T16:28:53+5:302021-02-11T16:29:17+5:30

 तेलंगाना की रहने वाली मानसा वाराणसी ने फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब जीत लिया है.  फेमिना मिस इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से वीएलसीसी टॉप 3 विनर्स के नाम की घोषणा की गई है. 10 फरवरी को आयोजित किए गए फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले में तेलंगाना की मानसा ने जहां मिस इंडिया का क्राउन जीता वहीं मान्या सिंह  रनर अप रहीं और मनिका शियोकांड सेकेंड रनर अप रहीं. 

 

मानसा वाराणसी 23 साल की है और वो  फाइनेंशियल एक्सचेंज इनफॉर्मेशन एनालिस्ट है. उन्होंने इससे पहले भी मिस तेलंगाना का खिताब अपने नाम किया है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक इंटरव्यू में मानसा ने बताया की  उन्होंने पिछले साल ही मिस इंडिया बनने का ड्रीम देखा और इसके बाद वे इसके पीछे मिशन की तरह जुट गईं. वो अपने को वुमन ऑन मिशन कहती हैं. 

 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो मानसा को हैदराबादी बिरयानी पसंद है. मानसा के एजुकेशन की बात करें तो उनके पास कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन की डिग्री है.

 

उन्होंने 8 साल तक भरतनाट्यम भी सीखा है, इसके अलावा उन्होंने 4 साल क्लासिकल संगीत भी सीखा है. उन्हें डांसिंग में काफी रुचि है.

 

स्पोर्ट्स की बात करें तो वो स्विमिंग के अलावा वे टेबल टेनिस और बैडमिंटन खेलना पसंद करती हैं. हालांकि, वो खुद को स्पोर्ट्सपर्सन नहीं मानती हैं.


आपको बता दें कि कोरोना की वजह से ऐसा पहली बार हुआ कि मिस इंडिया (Femina Miss India 2020) कॉन्टेस्ट को डिजिटल तरीके से आयोजित किया गया। ये मिस इंडिया 2020 का 57 वां संस्करण था।

 

VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले का आयोजन मुंबई के प्लश होटल में किया गया. वाणी कपूर, चित्रांगदा सिंह, नेहा धूपिया, अपारशक्ति खुराना और और पुलकित सम्राट जैसे तमाम दिग्गज सितारे इस खास इवेंट में शरीक हुए. बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने इस इवेंट को होस्ट किया जबकि नेहा धूपिया इस मेगा इवेंट की ऑफिशियल पेंजेन्ट रहीं. 

टॅग्स :बॉलीवुड गॉसिपbollywood news