ISC ICSE Result 2024: CISCE इस साल नहीं जारी करेगा टॉपर्स लिस्ट, बोर्ड ने बताया कारण, जानें
By मनाली रस्तोगी | Published: May 6, 2024 12:54 PM2024-05-06T12:54:55+5:302024-05-06T12:54:55+5:30
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आईसीएसई और आईएससी परीक्षा वर्ष 2024 के परिणामों की घोषणा कर दी है। आईसीएसई में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है।
नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आईसीएसई और आईएससी परीक्षा वर्ष 2024 के परिणामों की घोषणा कर दी है। आईसीएसई में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 99.65% है तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 99.31% है। आईएससी में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों ने 98.92% तो लड़कों ने 97.53% पास प्रतिशत हासिल किया है।
ICSE: Girls have done better than Boys, pass percentage-99.65%, Boys pass percentage-99.31%
— ANI (@ANI) May 6, 2024
ISC: Girls have achieved a pass percentage of 98.92%, Boys- 97.53%
2,695 स्कूलों ने आईसीएसई (दसवीं कक्षा) वर्ष 2024 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रस्तुत किया, जिसमें 82.48 प्रतिशत (2,223) स्कूलों ने 100 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत प्राप्त किया। 1,366 स्कूलों ने आईएससी (बारहवीं कक्षा) वर्ष 2024 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रस्तुत किया, जिसमें 66.18 प्रतिशत (904) स्कूलों ने 100 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत प्राप्त किया।
10वीं, 12वीं कक्षा में किस क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा?
आईएससी में दक्षिणी क्षेत्र में सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत यानी 99.53 प्रतिशत दर्ज किया गया, इसके बाद पश्चिमी क्षेत्र में 99.32 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत रहा। दूसरी ओर, आईसीएसई में पश्चिमी क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक यानी 99.91 प्रतिशत है, इसके बाद दक्षिणी क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.88 प्रतिशत है।
नहीं जारी की जाएगी टॉपर्स लिस्ट
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई की तरह अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीआईएससीई इस वर्ष किसी भी मेरिट सूची या टॉपर्स सूची की घोषणा नहीं करेगा। वहीं, पिछले साल के नतीजों की बात करें तो 2023 में ICSE कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में 9 छात्रों ने 499/500 यानी 99.8% अंक हासिल किए थे, जबकि आईएससी 12वीं कक्षा में पांच छात्रों ने 99.75% अंक हासिल किए थे।