googleNewsNext

जानिए क्यों फरहान अख्तर ने लोगों को आगाह किया

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 6, 2018 12:16 PM2018-02-06T12:16:51+5:302018-02-06T12:22:06+5:30

एक्टर, डायरेक्टर फ़रहान अख़्तर का एक कथित बयान ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा �..

एक्टर, डायरेक्टर फ़रहान अख़्तर का एक कथित बयान ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये बयान दरअसल हाल ही में हुई कासगंज हिंसा पर है। एक ट्विट के जरिये फरहान ये कह रहे हैं- उस दिन हिन्दू कासगंज के मुस्लिम बहुल इलाक़े से तिरंगा मार्च नहीं निकालते तो वो मारे न जाते।  इस कथित बयान के बयान के बाद सोशल मीडिया में फ़रहान की जमकर आलोचना हो रही है।  ट्विटर पर भी गौरव प्रधान नाम के एक शख़्स ने फ़रहान अख़्तर के बयान देने का दावा करता एक ट्वीट किया था.। 30 जनवरी की सुबह फ़रहान अख़्तर ने दो ट्वीट किए।  पहले ट्वीट में उन्होंने गौरव प्रधान नाम के शख़्स को टैग करते हुए लिखा - ट्विटर इंडिया, ये एक दुर्भावनापूर्व ट्वीट है। मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। इस यूज़र को ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए। फ़रहान अख़्तर यही नहीं रुके। इसके बाद उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए दूसरा ट्वीट किया - मेरे फ़ॉलोअर्स और दूसरे लोगों, सोशल मीडिया के दावों पर विश्वास करने से पहले सतर्क रहें। कुछ बुरी ताक़तें हैं जो नफ़रत फैलाने का काम करती हैं। उनसे बचके रहें। किसी भी चीज़ पर विश्वास करने या उस पर प्रतिक्रिया देने से पहले जाँच-परख लें।  पड़ताल में फ़रहान अख़्तर के कासगंज हिंसा पर आग उगलने वाला बयान देने का दावा करती ख़बर सरासर ग़लत साबित हुई है। फरहान ने ऐसा बयान कभी नहीं दिया।

टॅग्स :फरहान अख़्तरबॉलीवुड गॉसिपFarhan Akhtarbollywood news