लोकमत समूह का बहुचर्चित अवार्ड कार्यक्रम 'लोकमत मोस्ट स्टाइलिश 2019' बुधवार को शाम 7.30 बजे से मुंबई में आयोजित हुआ। इस प्रतिष्ठित अवार्ड कार्यक्रम का यह चौथा साल था। पिछले तीन संस्करण बेहद चर्चित और सफल रहे हैं।