googleNewsNext

Bollywood Actress Sonam Kapoor का दिल्ली वाला घर महल की तरह आलीशान है

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 12, 2020 18:10 IST2020-05-12T18:10:08+5:302020-05-12T18:10:08+5:30

Sonam Kapoor ने पिछले दिनों अपने दिल्ली वाले घर की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. फोटोज में सोनम कपूर का शानदार घर देखने को मिलता है.आनंद आहूजा दिल्ली के रहने वाले हैं. उनके दादा जी हरीश आहूजा एक बहुत ही फेमस बिजनेसमैन हैं और उनकी ‘शशी एक्सपोर्ट्स’ के नाम से भारत की सबसे बड़ी कपड़ा एक्‍सपोर्ट की कंपनी है. आनंद आहूजा का परिवार दिल्ली के बेहद पॉश कॉलोनी लुटियन जोन (एलबीजेड) में रहता है जो सेंट्रल दिल्लीहै. उनके बंगले की कीमत 173 करोड़ रुपये है और ये प्लॉट 3170 Sq Feet में बना हुआ है. इस बंगले को 'शेर मुखी' के नाम से जाना जाता है.

टॅग्स :सोनम कपूरSonam Kapoor