लाइव न्यूज़ :

Rajya Sabha by-election: दिनेश शर्मा ने किया नामांकन, राज्यसभा उपचुनाव में जीत तय, जानें विधानसभा में किसके पास कितने विधायक

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 05, 2023 5:02 PM

Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार डॉक्टर दिनेश शर्मा ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया।

Open in App
ठळक मुद्देयोगी आदित्यनाथ अन्य नेताओं के साथ राज्य विधानसभा पहुंचे।परिणाम की औपचारिक घोषणा शुक्रवार को होगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आदित्यनाथ और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया।

लखनऊः यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। शर्मा ने कहा कि एक कार्यकर्ता के तौर पर मेरी पार्टी जो भी जिम्मेदारियां सौंपेगी, मैं उसे निभाऊंगा। पार्टी कार्यकर्ता के लिए पद कभी मायने नहीं रखता, केंद्रीय नेतृत्व का निर्देश मायने रखता है।

राज्यसभा उपचुनाव के लिए यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के नामांकन दाखिल करने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अन्य नेताओं के साथ राज्य विधानसभा पहुंचे। कोई अन्य प्रत्याशी मैदान में नहीं होने के चलते उनका चुनाव जीत जाना लगभग तय माना जा रहा है।

राज्यसभा चुनाव के सहायक पीठासीन अधिकारी अजीत शर्मा ने बताया कि शर्मा ने विधानभवन में अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बताया, "नामांकन के अंतिम दिन शर्मा को छोड़कर किसी अभी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। उपचुनाव में वह ही अकेले उम्मीदवार हैं। नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को की जाएगी। परिणाम की औपचारिक घोषणा शुक्रवार को होगी।"

शर्मा ने राज्य विधानभवन के ‘सेंट्रल हॉल’ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। शर्मा ने 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में संसद के उच्च सदन का सदस्य बनने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आदित्यनाथ और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया।

वर्तमान में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य शर्मा ने कहा, "मैं एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए काम करूंगा। मैं यह भी सुनिश्चित करूंगा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें।" उन्होंने दावा किया कि भाजपा 2024 के चुनाव में राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेगी। शर्मा 2017 से 2022 तक प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल में उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

यह सीट भाजपा के ही राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे के निधन के कारण खाली हुयी है, लिहाजा इस पर उपचुनाव कराया जा रहा है। दुबे का कार्यकाल नवंबर 2026 तक था। विधानसभा में भाजपा का जबर्दस्त बहुमत के कारण शर्मा का राज्यसभा उपचुनाव में चुने जाने की सम्भावनाएं शुरू से ही प्रबल थीं। दुबे की तरह शर्मा भी ब्राह्मण समुदाय से हैं।

उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 255 विधायक हैं, जबकि उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) पार्टी के क्रमशः 13 विधायक और छह विधायक हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नए सहयोगी ओमप्रकाश राजभर की अगुवाई वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधानसभा में छह विधायक हैं।

दूसरी ओर राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के पास 108 विधायक हैं जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पास नौ विधायक हैं। कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास दो-दो विधायक हैं, जबकि बसपा के पास एक विधायक है। एक सीट (घोसी) खाली है, जिस पर हो रहे उपचुनाव का परिणाम आठ सितंबर को घोषित होगा।

लखनऊ विश्वविद्यालय में वाणिज्य विभाग में प्रोफेसर 59 वर्षीय डाक्टर दिनेश शर्मा लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। उन्हें 2014 में भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया और लोकसभा चुनाव के दौरान वह गुजरात में पार्टी मामलों के प्रभारी बनाये गये।

शर्मा 2008 में लखनऊ के महापौर के रूप में चुने गए थे। वह 2012 में फिर से चुनाव में खड़े हुए और दोबारा भारी बहुमत से जीते। उन्होंने संगठन (2014-15) के सदस्यता अभियान के दौरान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 

(इनपुट एजेंसी)

टॅग्स :दिनेश शर्मालखनऊनरेंद्र मोदीयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha election 2024 Phase 5: चार चरण में कम वोट से सभी दल परेशान!, 5वें फेस में 20 मई को वोटिंग, छठे चरण को लेकर एनडीए और महागठबंधन ने झोंकी ताकत

विश्वLok Sabha Elections 2024: 96 करोड़ 90 लाख लोग वोट देंगे, दुनिया को भारतीय लोकतंत्र से सीखना चाहिए, व्हाइट हाउस सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने तारीफ में बांधे पुल

ज़रा हटकेWatch: बेजुबान पर अत्याचार की हदें पार; बुजुर्ग ने बेरहमी से पिल्लों की गर्दन मरोड़ी, वीडियो वायरल

भारतLok Sabha Election 2024: दिल्ली में आज राहुल गांधी और PM नरेंद्र मोदी की रैली, इस बीच पुलिस का ट्राफिक को लेकर अलर्ट!

भारतआज दिल्ली में पहली चुनावी रैलियां करेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, बढ़ाई गई सुरक्षा

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेश"हमारे परमाणु बम क्या फ्रिज में रखने के लिए हैं?", CM योगी आदित्यनाथ का मणिशंकर अय्यर पर पलटवार

उत्तर प्रदेशपूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दी, लेकिन सजा पर रोक से किया इनकार

उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश के ​विकास को लगेंगे पंख, लखनऊ और विस्तार देगा मिग्सन लखनऊ सेंट्रल

उत्तर प्रदेशUP Board Result 2024: सीतापुर की प्राची निगम ने किया टॉप, 12वीं और 10वीं में इतने फीसदी छात्र हुए पास

उत्तर प्रदेशLok Sabha Election 2024: डिंपल यादव ने दाखिल किया नामांकन, अखिलेश-शिवपाल समेत पार्टी के ये नेता रहे मौजूद