लाइव न्यूज़ :

पर्यटकों के लिए खुला स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, जानिए क्या है टिकट रेट और कैसे पहुंच सकते हैं यहां

By मेघना वर्मा | Updated: October 31, 2018 11:23 IST

आजाद भारत के पहले गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर इस प्रतिमा का अनावरण किया गया है।

Open in App

गुजरात के अहमदाबाद में कुछ ही देर पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है। 182 मीटर की इस प्रतिमा को देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बताई जा रही है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अब आसमान की शोभा बढ़ाएगी। आजाद भारत के पहले गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर इस प्रतिमा का अनावरण किया गया है। गगनचुंबी इस इमारत को अब आम लोगों के देखने के लिए खोल दिया जाएगा। आइए आपको बताते हैं इस प्रतिमा से जुड़े और भी रोचक तथ्य जो आपको यहां आने तक मजबूर कर देगा। 

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में लगे हैं दो लिफ्ट

इस प्रतिमा की लंबाई 182 मीटर है। इसे दुनिया की सबसे लंबी प्रतीमा घोषित किया गया है। इस प्रतिमा को जमीन पर 7 किलोमीटर की दूरी से भी आसानी से देखा जा सकता है। इस स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में दो लिफ्ट लगी हुई हैं। जिसके माध्यम से आप सरदार पटेल की प्रतिमा के छाती तक पहुंच सकते हैं। यहां से आप नर्मदा नदी के बांध का नजारा देख सकते हैं। इस प्रतिमा के तीन किलोमीटर की दूरी पर एक टेंट सिटी भी बनाई गई हैं जहां टूरिस्ट रुक सकते हैं। 

300 रूपये होगी यहां की फीस

एक दैनिक अखबार की बात करें तो उसके मुताबिक लौह पुरूष की इस इस प्रतिमा को देखने के लिए टूरिस्ट को 300 रूपये तक भुगतान देना पड़ेगा। आपको बता दें इस प्रतिमा को बनाने के लिए देश भर के लोगों से लोहे को दान के रूप में लिया गया था। जिसके बाद इस प्रतिमा का निर्माण किया गया है।

टूरिस्ट के लिए बना है 3 स्टार होटल

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की दुगनी ऊंचाई पर बनी इस प्रतिमा को देखने आने वालों के लिए गुजरात सरकार ने यहां से तीन किलोमीटर की दूरी पर तीन सितारा होटल का भी निर्माण करवाया है। सिर्फ होटल ही नहीं शॉपिंग सेंटर और रिसर्च सेंटर का निर्माण भी करवाया गया है। जिसका नाम सरदार पटेल स्टैच्यू कॉम्पलैक्स कहा गया है। 

पर्यटकों के लिए बना है सेल्फी प्वॉइंट

गुजरात सरकार ने सेल्फी लवर्स को भी ध्यान में रखा है और उनके लिए अलग से सेल्फी प्वाइंट भी बनाया है। इस प्वाइंट से आपको स्टैच्यू ऑफ यूनिटि के साथ फोटो लेने का बेहतरीन व्यू मिलेगा। रात को लेजर लाइट के साथ भी आप इस जगह से अपनी सेल्फी ले सकते हैं। 

अहमदाबाद से 200 किलोमीटर है दूर

इस स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए अगर आप अहमदाबाद से आ रहे हैं तो आपको 200 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ सकता है। इस स्टैच्यू के पास जो सबसे करीब जिला है वो है केवादिया। जो वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा से मात्र साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी पर है। आप इसे सुबह 9 से शाम 6 बजे के बीच किसी भी दिन देखने जा सकते हैं। आप इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। 

15 हजार टूरिस्टों को होगा रोजाना आगमन

टामस्ट ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए रोजाना 15 हजार पर्यटक आ सकते हैं। इससे ना सिर्फ गुजरात के टूरिज्म में बढ़ावा होगा बल्कि बहुत से लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। आपको बता दें इस स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बनाने के लिए कुल 1.69 लाख लोहे के किट्स का उपयोग किया गया है। 

टॅग्स :सरदार पटेल जयंतीसरदार वल्लभ भाई पटेल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजितने पैसों में बनी है 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' उतने में 42 हजार गरीबों को मिल जाते फ्लैट, ये 6 बड़े काम भी हो जाते

भारत'स्टैचू ऑफ यूनिटी' के रखरखाव में खर्च होंगे 12 लाख रुपये/महीने, कहां से आएंगे पैसे?

भारतसंकुचित राजनीति को त्यागने का अवसर

भारतऐसी है दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा, 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर आंधी और भूकंप का भी असर नहीं

भारतस्टैच्यू ऑफ यूनिटी: सरदार पटेल की प्रतिमा है सबसे ऊंची, इन 4 मूर्तियों की लंबाई के टूट गए रिकॉर्ड

मुसाफ़िर अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई