इस गर्मी की छुट्टियों में अगर दक्षिण भारत की सैर करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए 3 बजट ट्रेवल पैकेज लाया है। इन तीनों पैकेज में अलग अलग जगह से ट्रेनें चलेंगी और दक्षिण भारत की कई सारी लोकेशन कोकोवर करती हुई जाएंगी। तीनों पैकेज की कीमत 20,000 रुपये (प्रति व्यक्ति) से कम ही है। आइए डिटेल में जानते हैं इन पैकेज के बारे में और IRCTC पैकेज में क्या क्या सुविधा देगी, इसकी भी डिटेल जानिए यहां।
IRCTC के दक्षिण भारत ट्रिप के 3 पैकेज के नाम इस प्रकार हैं:
1) साउद्रन मार्वल2) दक्षिण भारत यात्रा3) चेन्नई-कन्याकुमारी-रामेश्वरम-मदुरै टूर
1) साउद्रन मार्वल टूर
कब से कब तक: 6 रात और 7 दिनों का ट्रेवल पैकेजये लोकेशन होंगी कवर: मुंबई से शुरू होकर मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और आखिर में वापस मुंबईट्रेन नंबर: 11043, हर शुक्रवार मुंबई से चलेगीकिराया: 15,090 रुपये प्रति व्यक्ति
2) दक्षिण भारत यात्रा
कब से कब तक: 13 रात, 14 दिनों का टूर पैकेजये लोकेशन होंगी कवर: रामेश्वरम, मदुरै, कोवलम, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली, तिरुपति, मल्लिकर्जुनाट्रेन नंबर: रात 12 बजकर 10 मिनट पर पुनजब के फिरोजपुर से ट्रेन चलेगीकिराया: 12,285 रुपये प्रति व्यक्ति
3) चेन्नई-कन्याकुमारी-रामेश्वरम-मदुरै टूर
कब से कब तक: 4 रात, 5 दिनों का टूर पैकेजये लोकेशन होंगी कवर: चेन्नई, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरैट्रेन नंबर: चेन्नई के एग्मोर स्टेशन से शाम 5:15 पर ट्रेन चलेगी (हर गुरूवार)किराया: 12,170 रुपये प्रति व्यक्ति, 9,540 रूपये प्रति व्यक्ति यदि ग्रुप बुकिंग कराई जाएगी
टूर पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं:
- होटल बुकिंग- सभी दिनों का ब्रेकफास्ट- रेलवे स्टेशन से होटल और होटल से स्टेशन तक की बस सेवा- 'दक्षिण भारत यात्रा' वाले टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर (तीनों वेजीटेरियन)
होटल के नाम:
कन्याकुमारी: सिंगार होटल, टेम्पल सिटी होटलरामेश्वरम: दैविक होटल, विनायागा होटल