भारत के पड़ोसी देश नेपाल की सैर करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है। IRCTC द्वारा 6 दिन और 5 रात का नेपाल टूर पैकेज बनाया गया है जिसमें हिलाया और नेपाल की राजधानी समेत कई जगहों पर घूमने का मौक़ा मिलेगा। पैकेज में हवाई हजाज के माध्यम से नेपाल ले जाने और वापस लाने की सुविधा दी जाएगी।
IRCTC का नेपाल टूर पैकेज (IRCTC Nepal Tour Package details)
- 6 दिन 5 रात का टूर- नेपाल में काठमांडू, पोखरा, चितवन की सैर- नेपाल के हिमालय के दर्शाना- प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन
IRCTC नेपाल टूर पैकेज का किराया (IRCTC Nepal Tour Package price per person)
- अकेले व्यक्ति के लिए 47,199 रुपये- डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति 34,599 रुपये- ट्रिपल शेयरिंग में भी प्रति व्यक्ति 34,599 रुपये- 5 से 11 साल के बच्चे का बेड लेते हैं तो प्रति बच्चा 33,299 रूपये- बच्चे का बेड नहीं लेते हैं तो प्रति बच्चा 29,899 रूपये
यह भी पढ़ें: IRCTC लाया 6 दिन 5 रात का 'कश्मीर टूर पैकेज', जानें कैसे करें बुक
IRCTC नेपाल टूर पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं (IRCTC Nepal Tour Package facilities)
- कोलकाता से हवाई जहाज नेपाल जाएगा और वापिस भी कोलकाता उतारा जाएगा- आने-जाने दोनों की हवाई जहाज की टिकट IRCTC द्वारा कराई जाएगी- स्टैंडर्ड कैटेगरी का होटल रूम मिलेगा- होटल रूम के साथ ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा- होटल से नेपाल घूमने के लिए ले जाने, घुमाने और वापस लाने के लिए एसी डीलक्स बसें- टूर में स्थानीय गाइड मिलेगा जिसे अंग्रेजी और हिंदी दोनों आती हों- 60 वर्ष से कम उम्र के यात्रियों को मुफ्त ट्रेवल इंश्योरेंस
ऐसे कराएं बुकिंग (IRCTC Nepal Tour Package booking details)
IRCTC के नेपाल टूर पैकेज की बुकिंग कराने के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www।irctctourism।com/ पर विजिट करें। यहां टूर का पैकेज सेलेक्ट करें और आसान स्टेप्स में ऑनलाइन पेमेंट करके बुकिंग कर लें। बुकिंग के बाद प्रिंट आउट लेना ना भूलें।