लाइव न्यूज़ :

रेलवे चलाएगी 'रामायण एक्सप्रेस' की तीन ट्रेन, 14 नवंबर से शुरू होगी राम मंदिरों की यात्रा, ऐसे बुक करें टिकट

By गुलनीत कौर | Updated: October 30, 2018 11:57 IST

इस स्पेशल ट्रेन का किराया 15,120 रूपये से शुरू है।

Open in App

रामभक्तों के लिए भारतीय रेलवे ने इस साल जुलाई में एक खास ट्रेन चलाने का ऐलान किया था। रेलवे द्वारा एक विशेष ट्रेन चलाई गई थी जो यात्रियों को भगवान राम से जुड़े कई सारे धार्मिक स्थलों पर लेकर गई। इस ट्रेन के आने की घोषणा होते ही 15 दिनों के भीतर सभी टिकट बुक हो गई थीं। 

इस सफलता के बाद रेलवे की ओर से ठीक इसी तरह की तीन और स्पेशल गाड़ियां चलाए जाने की बात कही जा रही है। जिसमें से पहली ट्रेन आने वाली 14 नवंबर से चलेगी। इस ट्रेन को रामायण यात्रा या 'रामायण एक्सप्रेस' के नाम से ही जाना जाएगा।

तीन स्पेशल ट्रेन की घोषणा

रामायण एक्सप्रेस नाम से देश के तीन अलग अलग हिस्सों से तीन अलग अलग समय पर गाड़ियां चलेंगी। लेकिन रेलवे से मिली सूचना के अनुसार ये सभी गाड़ियां श्रीराम की जन्म भूमि अयोध्या से होकर जरूर गुजरेंगी। 

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रामायण एक्सप्रेस यात्रियों को रामायण सदी से जुड़े धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी। ये ट्रेन हनुमान गढ़ी, रामकोट, कनकभवन मंदिर, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रींगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेश्वरम भी जाएगी। यानी उत्तर से दक्षिण तक का लंबा सफर तय किया जाएगा।

IRCTC के अनुसार जब भी रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है तो इन ट्रेनों की 50 से 60 फीसदी टिकट ही बुक होती हैं। लेकिन रामायण एक्सप्रेस के लिए समय से पहले ही सभी टिकट खरीद लिए गए थे। अब बता दें कि यह 800 यात्रियों की ट्रेन है।

रामायण एक्सप्रेस ट्रेन की खासियत

- यह 800 यात्रियों की ट्रेन है- ट्रेन में स्लीपर क्लास होगा- सीतामढ़ी पहुँचने पर यात्रियों को सड़क मार्ग से जनकपुर पहुंचाया जाएगा- चेन्नई से यात्री हवाई सफर के माध्यम से श्रीलंका के लिए रवाना हो सकते हैं- 16 दिनों के सफर में भोजन, धर्मशाला में रहने का इंतजाम, पर्यटन स्थलों पर भ्रमण सभी सुविधाएं दी जाएंगी

यह भी पढ़ें: सालाना 500 करोड़ के चढ़ावे के साथ वैष्णो देवी देश का दूसरा अमीर मंदिर, इन 7 वजहों से दुनिया भर में प्रसिद्ध

रामायण एक्सप्रेस का किराया

राम भक्तों के लिए चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन का किराया 15,120 रूपये से शुरू है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति रामेश्वरम के बाद श्रीलंका की ओर भी जाएगा तो उसका किराया बढ़कर 47,600 तक जा सकता है। रूट के हिसाब से इसका किराया कुछ हद तक बढ़ेगा। ट्रेन चलने की अभी तीन तारीखें और जगह बताई गई हैं:

- सबसे पहली ट्रेन 14 नवंबर को मदुरै से चलेगी- दूसरी ट्रेन 22 नवंबर को जयपुर से रवाना होगी- तीसरी ट्रेन राजकोट से 7 दिसंबर को चलगी

ऐसे करें टिकट बुकिंग:

रामायण एक्सप्रेस ट्रेन की टिकट बुक करवाना कोई मुश्किल नहीं है। आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुक करने का तरीका ठीक वैसा है जैसे किसी भी ट्रेन की टिकट का होता है। वेबसाइट के अलावा IRCTC के देशभर में मौजूद 27 टूरिज्म फैसिलिटेशन सेंटर से भी रामायण एक्सप्रेस ट्रेन की टिकट बुक करवाई जा सकती है।

श्रीराम से जुड़े ये प्रसिद्ध धार्मिक स्थल यात्रा में शामिल:

हनुमान गढ़ी: यह अयोध्या, उत्तर प्रदेश में स्थित है। कहते हैं कि ये वो स्थान हैं जहां राम भक्त हनुमान का वास है। हनुमान गढ़ी आने के बाद भक्त हनुमान जी से मिलने की आज्ञा लेते हैं और इसके बाद ही आगे बढ़ते हैं। 

जनकपुर: प्राचीन काल में मिथिला के नाम से प्रसिद्ध जनकपुर वह स्थान है जहां माता सीता का जन्म हुआ था। यह स्थान पर भारत नेपाल के बॉर्डर पर है। जिस स्थान पर मां सीता का जन्म हुआ था वहा जनकपुर मंदिर है। ये मंदिर इस समय नेपाल में पड़ता है।

चित्रकूट: चित्रकूट वह स्थान है जहां भगवान राम ने सीता और लक्ष्मण संग अपने 14 वर्ष के वनवास के ग्यारह वर्ष बिताए थे। चित्रकूट में भगवान राम से जुड़े कई सारे छोटे-बड़े प्राचीन मंदिर हैं। 

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक में भी श्रीराम ने वनवास के दौरान कुछ समय बिताया था। इस जगह को नासिक-पंचवटी के नाम से जाना जाता है। यहां श्रीराम के कई साक्ष्य मिलते हैं। इसी जगह पर भगवान शिव भी त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग रूप में विराजमान हैं।

रामेश्वरम: श्रीलंका रवाना होने से पहले समुद्र के जिस तट पर वानर सेना के साथ श्रीराम रुके थे, वह आज रामेश्वरम के नाम से जाना जाता है। यह दक्षिण भारत का एक छोर है, जिसके बाद समुद्री या हवाई सफर से श्रीलंका की ओर रवाना हो सकते हैं। यहां श्रीराम से जुड़े कई प्राचीन मंदिर हैं।

श्रीराम से जुड़े इन प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के अलावा और भी कई अन्य स्थल रामायण एक्सप्रेस के रूट में शामिल किए गए हैं। यह ट्रेन, नासिक, दरभंगा, देवीपट्टनम के अलावा साबरमती, वडोदरा, गोधरा, दाहोद जैसे धार्मिक पर्यटक स्थलों से होकर भी गुजरेगी। 

टॅग्स :आईआरसीटीसीभारतीय रेलट्रिप आइडियाजभगवान रामरामायण
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

क्रिकेटरेलवे ने वर्ल्ड कप विजेता रेणुका सिंह ठाकुर, प्रतीक रावल और स्नेह राणा को ऑफिसर रैंक पर किया प्रमोट

भारतIndian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जनवरी 2026 से स्लीपर क्लास में मिलेगा सैनिटाइज्ड बेडरोल, पैसेंजर को देने होंगे इतने रुपये

भारतबिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आईआरसीटीसी घोटाला मामले की सुनवाई कर रहे राउज एवेन्यू कोर्ट के जज विशाल गोगने को की बदलने की मांग

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते