1) वैष्णो देवी के लिए ट्रेन का विस्तारभारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC ) ने यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ने वैष्णो देवी के लिए वीकली स्पेशल ट्रेन का विस्तार करने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे ने 4 अप्रैल, 2019 से माता वैष्णो देवी कटरा (Shri Mata Vaishno Devi Katra) के लिए यसवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन-यसवंतपुर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (06521/06522) (Yesvantpur-Hazrat Nizamuddin-Yesvantpur Weekly Superfast Special Train (06521/06522) का विस्तार किया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, वीकली स्पेशल ट्रेन 4 अप्रैल से 20 जून तक हर गुरुवार को यशवंतपुर से सुबह 6.30 बजे रवाना होगी। वही ट्रेन आगे हजरत निजामुद्दीन से शनिवार को सुबह 3.50 बजे रवाना होगी और शनिवार को शाम 6.50 बजे कटरा में वैष्णो देवी पहुंचेगी।
यही ट्रेन (06522) श्री माता वैष्णो देवी कटरा-यशवंतपुर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में वापसी यात्रा 8 अप्रैल से 24 जून तक सुबह 5.40 बजे प्रत्येक सोमवार को कटरा में वैष्णो देवी से रवाना होगी। यह प्रस्थान के तीसरे दिन दोपहर 3 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।
2) रेल यात्री कर सकते हैं Domino’s Pizza आर्डररेल यात्री आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in के जरिये दाल, चावल, सब्जी और रोटी के अलावा पिज्जा जैसी चीजों का भी आर्डर कर सकते हैं। IRCTC ई-कैटरिंग सेवाएं सुबह 6 से 10 बजे के बीच उपलब्ध होती है। इस बीच आप इस एप्लीकेशन से Domino’s Pizza भी आर्डर बुक कर सकते हैं।
आप IRCTC ई-कैटरिंग मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store और Apple Store से डाउनलोड कर सकते हैं जबकि ऑफ़लाइन ऑर्डर के लिए 1323 पर कॉल किया जा सकता है।
फूड ऑर्डर करने की सुविधा मुंबई सेंट्रल (BCT), छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (CST), नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS), पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (DEL), बैंगलोर सिटी जंक्शन (SBC), चेन्नई सेंट्रल (MAS), कानपुर (CNB), इलाहाबाद जंक्शन (ALD), वाराणसी (BSB), लखनऊ (LKO), इटारसी (ET), भोपाल जंक्शन (BPL), विजयवाड़ा (BADA), आदि चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर ली जा सकती है।
3) शिमला-मनाली स्पेशल टूर पैकेजगर्मियों की छुट्टी के लिए IRCTC उत्तर भारतीय हिल स्टेशनों, शिमला और मनाली के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। पर्यटन पैकेज। इसमें आप 8 रात / नौ दिन यहां घूम सकते हैं। यह पैकेज 11 मई, 2019 से शुरू मान्य होगा। टूर पैकेज का नाम शिमला-मनाली समर स्पेशल एसी टूरिस्ट ट्रेन है।
यात्रियों को भोजन, पानी, स्थानीय दर्शनीय स्थल, यात्रा, गाइड सुविधा, आवास आदि जैसी सभी सेवाएं मिलेंगी। यह यात्रियों को एसी होटल में आवास की सुविधा के साथ नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना उपलब्ध कराएगा।
4) IRCTC ट्रेन टिकट अब Google Pay से भी होगी बुकIRCTC ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग को अब Google Pay पर भी उपलब्ध करा दिया गया है। यह सपोर्ट एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म पर दिया गया है। इस सर्विस के तहत यूजर्स Google Pay के जरिए ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे। साथ ही ट्रेन टिकट भी कैंसल कर पाएंगे।