ढेरों पैकेज के बी आड़ अब IRCTC द्वारा थाईलैंड घुमाने का भी इंटरनेशनल टूर पैकेज निकाला गया है। यह टूर सितंबर महीने से शुरू होगा। थाईलैंड टूर पैकेज 5 दिन और 4 रातों का है जिसमें प्रति व्यक्ति किराया 32,300 रुपये से शुरू हो रहा है। IRCTC द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई जानकारी के मुताबिक सितंबर महीने में गुवाहाटी शहर से इंडिगो एयरलाइन से इस टूर पैकेज से थाईलैंड ले जाया जाएगा।
IRCTC थाईलैंड टूर पैकेज (IRCTC Thailand Tour Package Details)
- IRCTC के थाईलैंड टूर पैकेज का नाम 'Thrilling Thailand ex-Guwahati' है- पैकेज के अंतर्गत गुवाहाटी शहर से फ्लाइट उड़ेगी और वापसी भी गुवाहाटी में होगी- गुवाहाटी से कोलकाता होते हुए फ्लाइट बैंकाक (थाईलैंड) उतारेगी- सितम्बर महीने की 19 तारीख को फ्लाइट उड़ेगी- IRCTC ने इन पैकेज के लिए केवल 10 सीटें दी हैं
IRCTC थाईलैंड टूर पैकेज का किराया ((IRCTC Thailand Tour Package Price)
- प्रति व्यक्ति किराया 35,699 रुपये है- यदि कपल है तो प्रति व्यक्ति किराया 32,300 रुपये है- तीन लोगों में प्रति व्यक्ति किराया 32,300 रुपये है- बच्चे की टिकट 30,899 रुपये (बिस्तर मिलाकर) है- बच्चे की टिकट 25,299 रुपये (बिना बिस्तर के ) है
यह भी पढ़ें: अब विदेश घूमने का सपना होगा पूरा, IRCTC बजट में लाया Dubai टूर पैकेज, जानें ट्रिप की पूरी डिटेल
करेंगे इन जगहों की सैर (IRCTC Thailand Tour Package sightseeing)
- पैकेज के अंतर्गत बैंकाक और पटाया घुमाया जाएगा- यहां के तकरीबन सभी बीचेस दिखाए जाएंगे- पैकेज में चारों दिन का ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर मुफ्त है