भारतीय रेलवे की बदहाली से मुसाफिरों को जल्द छुटकारा मिलने वाला है। केंद्र सरकार ने रेलवे के निजीकरण की ओर कदम बढ़ा दिया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 100 दिन के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए शुरुआती तौर पर दो प्राइवेट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पहली प्राइवेट ट्रेन दिल्ली-लखनऊ के बीच चलेगी। इस ट्रेन का नाम 'तेजस एक्सप्रेस' है, जो लग्जरी ट्रेन है।
दिल्ली-लखनऊ रूट पर इस वक्त 53 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। लेकिन इसमें कोई भी राजधानी ट्रेन नहीं है। इस रुट की सबसे प्रीमियम ट्रेन स्वर्ण शताब्दी है, जो दिल्ली से लखनऊ का सफर करीब छह घंटे में पूरा करती है। इस रूट पर तेजस ट्रेन का लंबे वक्त से इंतजार था। इस ट्रेन को ओपन बिडिंग की प्रॉसेस के बाद प्राइवेट प्लेयर को सौंप दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड दिल्ली-लखनऊ के अलावा दूसरे 500 किमी दूरी के मार्ग के चयन में जुटी है, जहां दूसरी प्राइवेट ट्रेन चलाई जाएगी।
दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस ट्रेन नंबर, टाइम टेबल और किराया (New Delhi-Lucknow Jn Tejas Express time table, fare, schedule)
ट्रेन संख्या 12585 लखनऊ जंक्शन-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस सुबह 6:50 बजे लखनऊ जंक्शन से प्रस्थान करेगी और दोपहर 1: 35 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 3:35 बजे चलेगी और रात 10:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन रविवार और गुरुवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी।
नई दिल्ली-लखनऊ जंक्शन तेजस एक्सप्रेस की प्रमुख विशेषताएं (New Delhi-Lucknow Jn Tejas Express Key features)
विमान की तरह पर्सनल एलसीडी स्क्रीन; ऑन-बोर्ड वाईफाईआरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, पर्सनल लाइट सेंसर-आधारित नल फिटिंग के साथ मॉड्यूलर बायो टॉयलेट्स नारंगी और पीले रंग की सीटें; तेजस एक्सप्रेस के बाहरी हिस्से के समानआटोमेटिक विंडोज; अटेंडेंट कॉलिंग बटनएंटी-ग्राफिटी रैपिंग; स्वेंकी मिनी-पैंट्रीफ्री एंड स्मोक डिटेक्शन एंड सप्रेशन सिस्टमएलईडी लाइटिंग, सीसीटीवी डिब्बों के बीच स्वचालित इंटरकनेक्टिंग दरवाजे; स्वचालित प्रवेश निकास द्वार
इस ट्रेन की कस्टडी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के पास रहेगी, जिसके लिए उसे रेलवे बोर्ड को भुगतान करना होगा। इसमें लीज चार्ज और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) की अन्य मदें शामिल हैं। इन दोनों ट्रेन को शुरुआत में प्रयोग के तौर पर चलाया जाएगा।