लाइव न्यूज़ :

तूफान फोनी के चलते ओडिशा और कोलकाता में हाई अलर्ट, 200 से अधिक ट्रेनें हुई रद्द, देखें लिस्ट

By गुलनीत कौर | Updated: May 3, 2019 16:46 IST

भारतीय रेल द्वारा कुल 223 ट्रेनें जिनमें कलकत्ता-चेन्नई रूट पर भी कई ट्रेनें चलनी थीं, ये सभी रद्द कर दी गई हैं। फिलहाल ये ट्रेनें केवल 4 मई तक रद्द की गई हैं लेकिन अगर तूफान फोनी के थमने की कोई सूचना ना आई तो समय और भी बढाया जा सकता है। 

Open in App

भीषण चक्रवाती तूफान फोनी शुक्रवार सुबह (तीन मई) ओडिशा के पुरी से सटे समुद्री तट से टकरा चुका है, जिसकी वजह से इलाके में जोरदार बारिश हो रही है। वहीं तेज हवाएं चल रही हैं। बताया जा रहा है कि यह तूफ़ान अपने समय से काफी पहले ही भारतीय तट से टकरा चुका है। इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से कहा है के घरों से न निकलें। साथ ही साथ राहत व बचाव कार्य के माकूल इंतजाम किए गए हैं। 

भारतीय मौसम विभाग से अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक तूफान फोनी अभी ओडिशा के पुरी के दक्षिण से 430किमी की दूरी पर है। विशाखापट्नम से यह मात्र 225किमी दूर है और पश्चिम बंगाल की दीघा से 650किमी की दूर पर ही रह गया है। इन सभी जगहों पर हाई अलर्ट जारी किया जा चुका है और कई इलाकों को खाली भी करा दिया गया है।

शुक्रवार सुबह से ओडिशा के पुरी के कई इलाकों में बारी भारिश हो रही है। जो इलाके समुद्र तट से काफी करीब अहिं और वहां रिहाईश नहीं है, यहां बारिश की रफ़्तार और भी तेज है। इसके चलते ओडिशा के भुवनेश्वर जाने और वहां से निकलने वाली हर फ्लाइट बन हो चुकी है। इसके अलावा 200 से अधिक ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। रेलवे द्वारा कई सारे हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं:

200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

भारतीय रेल द्वारा कुल 223 ट्रेनें जिनमें कलकत्ता-चेन्नई रूट पर भी कई ट्रेनें चलनी थीं, ये सभी रद्द कर दी गई हैं। फिलहाल ये ट्रेनें केवल 4 मई तक रद्द की गई हैं लेकिन अगर तूफान फोनी के थमने की कोई सूचना ना आई तो समय और भी बढाया जा सकता है। 

तूफान फोनी से ओडिशा के लोगों को होने वाले नुकसान को देखते हुए भारतीय रेल द्वारा तीन स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जानेगी। ये आपातकालीन की स्थिति में लोगों के काम आएंगी। ये ट्रेनें उन सभी एरिया को कवर करती हुई निकलेंगी जहां तूफान फोनी का असर सबसे अधिक होगा।

ये पॉपुलर ट्रेनें हुई कैंसिल:

कुल 223 ट्रेनों में से कुछ पॉपुलर ट्रेनें जो रोजाना इस रूट पर चलती थीं उनके नाम सामने आए हैं। ये हैं हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस, पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, नई-दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-ह्य्देर्बदा ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-रामेश्वरम एक्सप्रेस।

इसके अलावा गुरूवार से चालू होने जा रही ट्रेनें नई-दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी नंदन कनन एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम और नई-दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, को भी फिलहाल रद्द कर दिया गया है।

स्पेशल ट्रेनों का रूट:

तूफ़ान फोनी में आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल होने वाली ट्रेनों में पहली ट्रेन पुरी से कलकत्ता के शालीमार की ओर रवाना होगी। ये ट्रेन खुर्दा, भुवनेश्वर, कट्टक, जयपुर, भद्रक, बकेश्वर, खरगपुर आदि जगहों पर रूककर जाएगी। बाकी की दो स्पेशल ट्रेनें पुरी से हावड़ा की ओर जाने वाले रूट पर चलेंगी। 

तूफ़ान फोनी का अभी तक का अपडेट:

ओडिशा के पुरी के बाद अब कोलकाता में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दोपहर 3 बजे से कोलकाता एअरपोर्ट बंद कर दिया गया है। किसी भी फ्लाइट के आने या जाने का सुविधा उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक रात 8.30 बजे फोनी तूफ़ान पश्चिम बंगाल एक तट से टकरा सकता है। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फोनी तूफान से ओडिशा में 3 लोगों की मौत हुई है। भारतीय तटक्षक बल के इंस्पेक्टर जनरल केआर सुरेश ने बताया- हमें अभी तक समुंद्र में किसी मौत की रिपोर्ट नहीं मिली है। 

टॅग्स :चक्रवात फोनीभारतीय रेल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

क्रिकेटरेलवे ने वर्ल्ड कप विजेता रेणुका सिंह ठाकुर, प्रतीक रावल और स्नेह राणा को ऑफिसर रैंक पर किया प्रमोट

भारतIndian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जनवरी 2026 से स्लीपर क्लास में मिलेगा सैनिटाइज्ड बेडरोल, पैसेंजर को देने होंगे इतने रुपये

भारतनमो भारत ट्रेन में बर्थ डे से लेकर प्री–वेडिंग तक मनाएं, जानें बुकिंग दरें ₹5,000 प्रति घंटा से...

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते