अमृतसर जा रहे हैं तो जरूर करें ये 5 काम, यादगार हो जाएगा आपका ट्रिप

By मेघना वर्मा | Updated: July 17, 2018 15:51 IST2018-07-17T15:37:27+5:302018-07-17T15:51:43+5:30

अमृतसर, गोल्डन टेंपल के लिए भी दुनिया भर में जाना जाता है। आप भी अमृतसर जा रहे हों तो गोल्डन टेंपल में जाना बिल्कुल ना भूलें।

5 things to do in amritsar | अमृतसर जा रहे हैं तो जरूर करें ये 5 काम, यादगार हो जाएगा आपका ट्रिप

अमृतसर जा रहे हैं तो जरूर करें ये 5 काम, यादगार हो जाएगा आपका ट्रिप

आज के बिजी शेड्यूल में लोगों के पास समय की इतनी कमी है कि वह ना तो कहीं लम्बी ट्रिप पर जा पाते है और ना ही किसी नई जगह को एक्सप्लोर कर पाते हैं। यही कारण है कि लोग वीकेंड में अपने आस-पास की जगह पर घूमने निकल जाते हैं। दिल्ली में रहने वाले लोग अक्सर लैंडलोर, कसोल और लैंडसडाउन जैसी जगह पर जाना पसंद करते हैं। अमृतसर भी एक ऐसी ही जगह हैं जहां लोग अक्सर वीकेंड में जाना पसंद करते हैं। आज हम आपको अमृतसर की ऐसी ही चीजें बताने जा रहे हैं जिन्हें आप वहां जाकर कर सकते हैं। इन चीजों को करके ना सिर्फ आपको आपके सफर का मजा मिलेगा बल्कि परिवार के साथ किया हुआ सफर यादगार भी बन जाएगा। 

1. स्ट्रीट फूड का जरूर चखें स्वाद

अमृतसर जिताना खूबसूरत है उतना ही टेस्टी और चटपटा है यहां का स्ट्रीट फूड। अगर आप भी अमृतसर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां के स्ट्रीट फूड को चखना कतई ना भूलें। यहां के स्ट्रीट फूड में आपको अमृतसरी कुल्चा, तंदूरी लच्छा, कीमा नान, मटन नान, मटन टिक्का, तंदूरी चिकन, फिरनी और कुल्फा जैसी बहुत सी चीजें आपको चखने को मिल जाएगीं। 

ये भी पढ़ें - तिरुपति जा रहे हैं तो यहां के लड्डू खाना न भूलें, 300 साल से भी पुराना है इनका इतिहास

2. रंग-बिरंगी मोजरी और पंजाबी सूट की जरूर करें शॉपिंग

पंजाबी जितने खाने में तेज होते हैं उतने ही पहनावे का भी शौकीन है। यही कारण है कि यहां आने वाले विदेशी पर्यटक भी यहां से रंग-बिरंगे कपड़े, सलवार-कमीज, पंजाबी सूट और मोजरी ले जाना नहीं भूलते। आप भी अगर अमृतसर घूमने जा रहे हैं तो यहां की स्ट्रीट शॉपिंग करना बिल्कुल ना भूलें। खासकर के यहां का फुलकारी दुपट्टे को आप अपने और अपने परिवार वालों के लिए जरूर खरीदें। 

3. लंगर सेवा में जरूर हों शामिल

अमृतसर, गोल्डन टेंपल के लिए भी दुनिया भर में जाना जाता है। आप भी अमृतसर जा रहे हों तो गोल्डन टेंपल में जाना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही यहां की लंगर सेवा में जरूर शामिल हों। आप यहां ना सिर्फ लंगर खा सकते हैं बल्कि बिना किसी रूपये के गुरूद्वारे में लाखों लोगों के लिए लंगर तैयार भी करवा सकते हैं। इससे आपको मन की शांति जरूर मिलेगी। 

ये भी पढ़ें - इस देश में पुरूष करते हैं महिलाओं की गुलामी, बहुत कड़े हैं यहां के नियम

4. सनसिटी पार्क में बच्चों के साथ बनें खुद बच्चा

अगर आप अपने परिवार के साथ अमृतसर जा रहे हैं तो यहां के सनसिटी पार्क में जाना ना भूलें। आपके बच्चों के साथ आपका मन भी इस पार्क में बच्चे जैसा हो जाएगा। गोल्डन टेंपल से 5 किलोमीटर की दूरी पर बने इस सनसिटी पार्क में आपको कई तरह के स्विंग राइड करने का मौका मिलेगा। यहां आप एम्यूजमेंट पार्क के साथ वाटर पार्क में भी स्विंग का मजा ले सकते हैं। 

5. वाघा बॉर्डर पर देशभक्ति का रंग

अमृतसर के वाघा बॉर्डर पर आपको देशभक्ति के रंग भी देखने को मिल जाएंगे। भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर आपको सेना के कुछ अतरंग से करतब देखने को मिलेंगे। जो ना सिर्फ आपको देखने में रंगीन लगेगा बल्कि आपके अंदर देशभक्ति के रंग भी जगाएगा। 

English summary :
Today we are going to tell you the interesting things you can do at Amritsar trip. Just try these and you will not only enjoy your journey, but the journey with the family will also be a memorable one.


Web Title: 5 things to do in amritsar

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे