लंदन, 11 जुलाई: दिविज शरण और अर्टेम सिटाक की जोड़ी पुरूष युगल क्वॉर्टर फाइनल में अमेरिका के माइक ब्रायन और जैक सोक से हारकर बाहर हो गई। भारत के शरण और न्यूजीलैंड के सिटाक की जोड़ी को 6-7, 6-7, 7-6, 4-6 से पराजय झेलनी पड़ी ।
पिछले दो मैचों में शरण और सिटाक ने पांच सेटों के मुकाबले में दो सेट से पिछड़ने के बाद शानदार जीत दर्ज की थी। चौथे सेट में सिटाक की सर्विस पहले गेम में टूटी। शरण और सिटाक ने हालांकि स्कोर 4-4 कर दिया। पांचवें गेम में सिटाक ने पांच ब्रेकप्वाइंट बचाये लेकिन ड्यूस पर लगातार दो डबल फाल्ट किये।
शरण ने कहा, 'यह मैच आगे बढने का सुनहरा मौका था। यह बहुत करीबी मुकाबला था लेकिन माइक दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं और जैक सोक विम्बलडन में अच्छा प्रदर्शन करते हैं । हमने भी हालांकि अच्छा टेनिस खेला।'
यह भी पढ़ें- विंबलडन 2018: सेरेना और एंजेलिक कर्बर सेमीफाइनल में, नडाल से भिड़ेंगे डेल पोत्रो