पीठ में तकलीफ के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने 18 ऐस की मदद से रूस के डेनियल मेदवेदेव को सीधे सेटों में हराकर एटीपी वॉशिंगटन ओपन का खिताब जीता।
24 साल के किर्गियोस ने दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव को 7-6 (8/6), 7-6 (7/4) से हराया। किर्गियोस के करियर का यह छठा एटीपी खिताब है और इसके लिए उन्हें 3,65,390 डॉलर की इनामी राशि मिली।