US Open 2019: बिना हारे टूर्नामेंट से बाहर हुए नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, जानें क्या है वजह

By सुमित राय | Updated: September 2, 2019 10:51 IST2019-09-02T09:41:41+5:302019-09-02T10:51:05+5:30

जोकोविच जब चोटिल हुए तब तक दो सेट का मैच हो चुका था और वो तीसरे सेट में 1-2 से पीछे चल रहे थे। इससे पहले स्टेन वावरिंका ने पहला दो सेट 6-4, 7-5 से अपने नाम किया था।

US Open 2019: Defending champion Novak Djokovic forced to retire; Stan Wawrinka prevails to reach quarterfinal | US Open 2019: बिना हारे टूर्नामेंट से बाहर हुए नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, जानें क्या है वजह

US Open 2019: बिना हारे टूर्नामेंट से बाहर हुए नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच

Highlightsनोवाक जोकोविच यूएस ओपन टूर्नामेंट से बिना हारे ही बाहर हो गए।नोवाक जोकोविच 16 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं।स्टेन वावरिंका ने तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया ने नोवाक जोकोविचयूएस ओपन टूर्नामेंट से बिना हारे ही बाहर हो गए और उनके खिलाफ खेल रहे 23वीं वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए। दरअसल, मैच के दौरान जोकोविच चोटिल हो गए थे और उनको मैच बीच में छोड़ना पड़ा।

नोवाक चोकोविच के कंधे में चोट लगी और इसके बाद फीजियो को बुलाया गया। हालांकि फीजियो ने चोट की जांच करने के बाद कहा कि जोकोविच आगे नहीं खेल पाएंगे और उनको मैच से रिटायरमेंट लेना पड़ा।

जोकोविच जब चोटिल हुए तब तक दो सेट का मैच हो चुका था और वो तीसरे सेट में पीछे चल रहे थे। इससे पहले स्टेन वावरिंका ने पहले दो सेट अपने नाम कर लिया था। वावरिंका के खिलाफ जोकोविच को 6-4, 7-5, 2-1 (रिटायर) से हार का सामना करना पड़ा।

2016 के बाद स्टेन वावरिंका पहली बार यूएस ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल दौर में पहुंचे हैं। उनका अगला मुकाबला पांचवीं वरीयता प्राप्त डेनियल मेदवेदेव से होगा, जिन्होंने डोमिनिक कोएफर को 3-6, 6-3, 6-2, 7-6 (2) से हराया था।

नोवाक जोकोविच 16 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं। वे सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। सिर्फ रोजर फेडरर (20) और राफेल नडाल (18) ही जोकोविच से आगे हैं। स्टेन वावरिंका ने तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं।

Web Title: US Open 2019: Defending champion Novak Djokovic forced to retire; Stan Wawrinka prevails to reach quarterfinal

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे