US Open: रूसी खिलाड़ी ने मैच के दौरान किया अश्लील इशारा, लगा 9000 डॉलर का जुर्माना
By भाषा | Updated: September 1, 2019 16:40 IST2019-09-01T16:34:09+5:302019-09-01T16:40:25+5:30
Daniil Medvedev: रूसी खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव पर यूएस ओपन के तीसरे दौर के मैच के दौरान अश्लील इशारा करने और अभद्र टिप्पणी करने के लिए लगा 9000 डॉलर का जुर्माना

रूसी खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव पर लगा 9000 डॉलर का जुर्माना
न्यूयॉर्क, एक सितंबर: रूस के पांचवें वरीय दानिल मेदवेदेव पर शुक्रवार को खेल भावना के खिलाफ टिप्पणी करने और अभद्र व्यवहार के लिये अमेरिकी ओपन द्वारा 9000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया।
मेदवेदेव ने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को हराकर साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में प्रवेश किया। लोपेज के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने बाल-बॉय से गुस्से में तौलिया छीना और फिर अपना रैकेट फेंकते हुए बीच की अंगुली दिखायी, जिसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया।
मेदवेदेव की इस हरकत को चेयर अंपायर दामेन दुमुसोइस नहीं देख सके लेकिन टेलीविजन पर उनके इस व्यवहार को देखा गया। मैच के दौरान दर्शकों ने मेदवेदेव की हूटिंग की। मेदवेदेव पर खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने के लिये 5000 डालर और अभद्र व्यवहार के लिये 4000 डालर का जुर्माना लगाया गया।
ये लगातार तीसरा मैच है जिसमें मेदवेदेव पर जुर्माना लगा है, इससे पहले मैच में उन पर 7500 डॉलर और दूसरे मैच में 2500 डॉलर का जुर्माना लगा था। लेकिन उन पर लगे 19 हजार डॉलर के इस जुर्माने के बावजूद यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंचने के लिए उन्हें 2 लाख 61 हजार डॉलर मिलेंगे।