लाइव न्यूज़ :

यूएस ओपन 2018: बेहद गर्म मौसम में जॉन इस्नर ने 11 बार बदली शर्ट, पर क्वॉर्टर फाइनल में डेल पोत्रो से हारे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 5, 2018 10:59 IST

John Isner: अमेरिकी स्टार खिलाड़ी जॉन इस्नर यूएस ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से हार गए हैं

Open in App

न्यूयॉर्क, 05 सितंबर: अमेरिका के जॉन इस्नर को क्वॉर्टर फाइनल में मात देते हुए पूर्व चैंपियन अर्जेंटीना के मार्टिन डेल पोत्रो ने यूएस ओपन 2018 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

मंगलवार को खेले गए मैच में इस्नर को बेहद गर्म मौसम में 2009 के चैंपियन डेल पोत्रो से 6-7 (5/7), 6-3, 7-6 (7/4), 6-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही 2003 के बाद से किसी अमेरिकी पुरुष खिलाड़ी के खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। इस्नर ने इस मैच में 67 विनर्स जमाए, 26 ऐशेज लगाए लेकिन उन्होंने 52 अनफोर्स्ड एरर (बेजा गलतियां) भी कीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।  

डेल पोत्रो ने उसी आर्थर ऐश स्टेडयम में जॉन इस्नर को मात दी जहां एक दिन पहले रोजर फेडरर को शिकस्त मिली थी। इस मैच में भी गर्मी से दोनों खिलाड़ी परेशान रहे और तीसरे और चौथे सेट के बीच गर्मी से राहत के लिए मिले 10 मिनट के ब्रेक का पूरा फायदा उठाया।

इस्नर ने मैच के बाद कहा, 'मुझे मैच के दौरान 11 बार अपनी शर्ट बदलनी पड़ी।' उन्होंने कहा, 'मेरा वजन 238 पाउंड्स है, इसलिए मैंने हमेशा कहा है कि ऐसी गर्म परिस्थतियों में खेलना हमेशा मुश्किल होता है, इसलिए खौस तौर पर मेरे लिए जिसका वजन ज्यादा है और पसीना ज्यादा आता है।' 

38 डिग्री सेल्सियस तापमान में आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए इस मैच के बारे में इस्नर ने कहा कि उन्होंने अपना 10 पाउंड वजन गंवाया।  

न सिर्फ इस्नर बल्कि मैच जीतने वाले डेल पोत्रो भी गर्मी से परेशान रहे और उन्होंने मजाक में कहा, 'मैंने शॉवर लिया, अपनी ऐड़ियों पर फिर से टेप चिपकाया और टेबल पर लेट गया। मैं वापस नहीं आना चाहता था।' 

इससे पहले स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने भी यूएस ओपन के दौरान बेहद गर्म मौसम को मुश्किल करार देते हुए कहा था कि उन्हें मैदान के अंदर लगभग वायुहीन परिस्थितियों में सांस लेने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। फेडरर को सोमवार को 55वें नंबर के खिलाड़ी जॉन मिलमैन से हारकर उलटफेर का शिकार होना पड़ा था।

टॅग्स :यूएस ओपनटेनिस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय टेनिस आइकन रोहन बोपन्ना ने संन्यास की घोषणा की, दो दशकों से ज़्यादा लंबे शानदार करियर का अंत

विश्वDonald Trump Hooting in US Open 2025: 30 मिनट की देरी?, क्या यूएस ओपन में ट्रंप को हूटिंग का सामना?, देखिए वीडियो

विश्वCarlos Alcaraz wins US Open 2025: 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से जीत दर्ज कर दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी अल्काराज, यानिक सिनर को हराकर अमेरिकी ओपन चैंपियन

विश्वAryna Sabalenka Wins US Open 2025: विजेता को 41.7 करोड़ रुपये?, विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी फिर से चैंपियन, 6-3, 7-6 से अमांडा अनिसिमोवा को हराया

विश्वअमेरिकी ओपन टेनिस 2025ः सिनर और अल्काराज में भिड़ंत, लगातार तीसरा अवसर, शीर्ष-2 खिलाड़ी में खिताबी टक्कर, फिर 25वें ग्रैंड स्लैम से चूके जोकोविच

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!