न्यूयॉर्क, 05 सितंबर: अमेरिका के जॉन इस्नर को क्वॉर्टर फाइनल में मात देते हुए पूर्व चैंपियन अर्जेंटीना के मार्टिन डेल पोत्रो ने यूएस ओपन 2018 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
मंगलवार को खेले गए मैच में इस्नर को बेहद गर्म मौसम में 2009 के चैंपियन डेल पोत्रो से 6-7 (5/7), 6-3, 7-6 (7/4), 6-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही 2003 के बाद से किसी अमेरिकी पुरुष खिलाड़ी के खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। इस्नर ने इस मैच में 67 विनर्स जमाए, 26 ऐशेज लगाए लेकिन उन्होंने 52 अनफोर्स्ड एरर (बेजा गलतियां) भी कीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
डेल पोत्रो ने उसी आर्थर ऐश स्टेडयम में जॉन इस्नर को मात दी जहां एक दिन पहले रोजर फेडरर को शिकस्त मिली थी। इस मैच में भी गर्मी से दोनों खिलाड़ी परेशान रहे और तीसरे और चौथे सेट के बीच गर्मी से राहत के लिए मिले 10 मिनट के ब्रेक का पूरा फायदा उठाया।
इस्नर ने मैच के बाद कहा, 'मुझे मैच के दौरान 11 बार अपनी शर्ट बदलनी पड़ी।' उन्होंने कहा, 'मेरा वजन 238 पाउंड्स है, इसलिए मैंने हमेशा कहा है कि ऐसी गर्म परिस्थतियों में खेलना हमेशा मुश्किल होता है, इसलिए खौस तौर पर मेरे लिए जिसका वजन ज्यादा है और पसीना ज्यादा आता है।'
38 डिग्री सेल्सियस तापमान में आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए इस मैच के बारे में इस्नर ने कहा कि उन्होंने अपना 10 पाउंड वजन गंवाया।
न सिर्फ इस्नर बल्कि मैच जीतने वाले डेल पोत्रो भी गर्मी से परेशान रहे और उन्होंने मजाक में कहा, 'मैंने शॉवर लिया, अपनी ऐड़ियों पर फिर से टेप चिपकाया और टेबल पर लेट गया। मैं वापस नहीं आना चाहता था।'
इससे पहले स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने भी यूएस ओपन के दौरान बेहद गर्म मौसम को मुश्किल करार देते हुए कहा था कि उन्हें मैदान के अंदर लगभग वायुहीन परिस्थितियों में सांस लेने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। फेडरर को सोमवार को 55वें नंबर के खिलाड़ी जॉन मिलमैन से हारकर उलटफेर का शिकार होना पड़ा था।