लाइव न्यूज़ :

US Open 2018: लंबे समय बाद फिर से दिखेगा 'बिग फोर' का जलवा, नजरें फेडरर, नडाल, जोकोविच और एंडी मरे पर

By भाषा | Updated: August 26, 2018 11:58 IST

US Open 2018: यूएस ओपन में इस बार एक साल बाद बिग फोर फेडरर, जोकोविच, नडाल और एंडी मरे एक साथ आएंगे नजर

Open in App

न्यूयॉर्क, 26 अगस्त: फ्रेंच ओपन की निराशा और फिर विंबलडन में तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद खिताब जीतने वाले नोवाक जोकोविच की निगाहें अब तीसरे यूएस ओपन खिताब पर टिकी हैं। सोमवार से यहां शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में पिछले साल विंबलडन के बाद पहली बार टेनिस के चार दिग्गज एक साथ खेलते हुए दिखेंगे। 

जोकोविच पिछले रविवार को सिनसिनाटी में रोजर फेडरर को हराकर सभी नौ मास्टर्स खिताब जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे। जुलाई में चौथी बार विंबलडन खिताब जीतने वाले 31 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच अब विश्व के नंबर एक राफेल नडाल के साथ फ्लाशिंग मीडोज पर खिताब के प्रबल दावेदार बन गए हैं। जोकोविच ने 2011 और 2015 में यूएस ओपन का खिताब जीता था लेकिन चोटिल होने के कारण पिछले साल वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे। 

जोकोविच जून में रोलां गैरां के क्वॉर्टर फाइनल में मार्को सेचिनातो से हार गए थे। एक समय लग रहा था कि वह विंबलडन में नहीं खेल पाएंगे लेकिन पिछले तीन महीनों में काफी कुछ बदल गया और आज वह हर खिलाड़ी के लिए चुनौती बन गए हैं। 

उन्होंने कहा, 'यह शानदार अहसास है। चोटिल होने के कारण मेरे लिए दो महीने काफी मुश्किल भरे रहे लेकिन इसके बाद मैं विंबलडन और सिनसिनाटी में जीत दर्ज करने में सफल रहा।' 

जोकोविच रविवार से शुरू होने वाले यूएस ओपन में हंगरी के मार्टन फुकसोविच के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। पिछले साल यूएस ओपन जीतने वाले विश्व के नंबर एक नडाल ने टोरंटो में जीत दर्ज करने के बाद सिनसिनाटी में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन वह यहां 2010, 2013 और 2017 की खिताब जीत को दोहराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

स्पेन के इस खिलाड़ी ने जून में 11वां फ्रेंच ओपन खिताब जीता था लेकिन विंबलडन में वह सेमीफाइनल में जोकोविच से पांच सेट तक चले मुकाबले में हार गए थे। नडाल यहां पहले दौर में हमवतन डेविड फेरर से भिड़ेंगे जो संन्यास से पहले अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खेल रहे हैं। 

रोजर फेडरर अगर नौ सितंबर को ट्रॉफी हासिल करते हैं तो वह यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे। इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के बाद नौवीं बार विंबलडन जीतने की उनकी संभावनाएं क्वॉर्टर फाइनल में केविन एंडरसन के हाथों हार से समाप्त हो गई थीं। 

पिछले साल विंबलडन में कूल्हे की चोट के बाद बाहर चल रहे 2012 के चैंपियन एंडी मरे एक वर्ष से भी अधिक समय में अपना पहला ग्रैंडस्लैम खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने वापसी के बाद केवल सात मैच खेले हैं। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी की विश्व रैंकिंग लंबे समय तक बाहर रहने के कारण 378 पर पहुंच गई। 

इन चार दिग्गजों के अलावा विश्व में तीसरे नंबर के खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोत्रो भी दावेदार हैं जबकि विश्व के नंबर चार अलेक्सांद्र जेवेरेव भी अच्छी प्रगति कर रहे हैं। यूनान के 20 वर्षीय स्टेफनोस सितसिपास भी अच्छी फॉर्म में हैं। 

टॅग्स :यूएस ओपनरोजर फेडररनोवाक जोकोविचराफेल नडालएंडी मरे
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वDonald Trump Hooting in US Open 2025: 30 मिनट की देरी?, क्या यूएस ओपन में ट्रंप को हूटिंग का सामना?, देखिए वीडियो

विश्वCarlos Alcaraz wins US Open 2025: 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से जीत दर्ज कर दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी अल्काराज, यानिक सिनर को हराकर अमेरिकी ओपन चैंपियन

विश्वAryna Sabalenka Wins US Open 2025: विजेता को 41.7 करोड़ रुपये?, विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी फिर से चैंपियन, 6-3, 7-6 से अमांडा अनिसिमोवा को हराया

विश्वअमेरिकी ओपन टेनिस 2025ः सिनर और अल्काराज में भिड़ंत, लगातार तीसरा अवसर, शीर्ष-2 खिलाड़ी में खिताबी टक्कर, फिर 25वें ग्रैंड स्लैम से चूके जोकोविच

विश्वCarlos Alcaraz vs Jannik Sinner, 2025 Wimbledon Final: 25वां ग्रैंड स्लैम कब, जोकोविच को सपना टूटा?, कार्लोस अल्काराज-यानिक सिनर में खिताबी टक्कर, कहां और कब देखें लाइव

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!