नई दिल्ली, 14 अगस्त: भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा को ट्रोल करने की एक शख्स की कोशिश उसे ही भारी पड़ गई। महिला डबल्स में पूर्व नंबर एक और 6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी सानिया मां बनने वाली और फिलहाल कोर्ट से दूर हैं। सानिया ने 2010 में शोएब मलिक से शादी की थी।
सानिया को टैग करते हुए एक यूजर ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, 'हैप्पी इंडिपेंडेंस डे सानिया मिर्जा, आपका स्वतंत्रता दिवस आज है ना!'
दरअसल, 14 अगस्त को पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। इसी को देखते हुए इस यूजर ने सानिया मिर्जा पर ये सवाल दागा। सानिया ने इस सवाल का मुंहतोड़ जवाब देते हुए इस ट्रोलर की बोलती बंद कर दी। सानिया ने लिखा, 'जी नहीं...मेरा और मेरे देश का स्वतंत्रता दिवस कल है और मेरे पति और उनके देश का आज!! उम्मीद है आपकी उलझन दूर हो गई होगी। वैसे आपका कब है? क्योंकि आप मुझे बहुत कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं।'
सानिया के जवाब के बाद इस शख्स की बोलती बंद हो गई और बचने के लिए 'थैंक्स' कहने के अलावा उसके पास कोई और विकल्प नहीं बचा। न ही इस शख्स ने सानिया के पूछे सवाल का जवाब ही दिया। बहरहाल, इसके बाद सानिया ने अपने पाकिस्तानी फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सानिया को इस तरीके के गैरजरूरी और बेहूदा सवालों का सामना करना पड़ा है। सानिया हैदराबाद से हैं और उन्होंने भारत के लिए एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और एफ्रो-एशियन गेम्स में कुल 14 पदक जीते हैं।