लाइव न्यूज़ :

शादी के 8 साल बाद मां बनेंगी सानिया, जानिए कैसे शुरू हुई थी शोएब से लव स्टोरी की शुरुआत

By सुमित राय | Updated: April 24, 2018 18:30 IST

सानिया ने 12 अप्रैल 2010 को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक से हैदराबाद में मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी की थी।

Open in App

इंडिया की टेनिस सनसनी के नाम से मशहूर सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रेग्नेंट होने की बाद बेहद खास अंदाज में शेयर किया है। बता दें कि सानिया ने 12 अप्रैल 2010 को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक से हैदराबाद में मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी की थी और अब शादी के आठ साल बाद मां बनने वाली हैं।

सानिया मिर्जा अक्सर अपने खेल के साथ अन्य वजहों से भी सुर्खियों में रहती हैं, उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है। सानिया ने निकाह और उससे पहले की पर्सनल लाइफ के बारे में अपनी बायोग्राफी 'एस अगेंस्ट ऑड्स' (2016) में कई बातों का खुलासा किया था। उन्होंने किताब में शोएब से पहली मुलाकात के बारे में भी बताया है।

शोएब से ऑस्ट्रेलिया में हुई थी पहली मुलाकात

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की पहली मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के एक रेस्तरां में हुई थी। साल 2010 में सानिया ऑस्ट्रेलिया के होबार्ड में टूर्नामेंट खेलने गई थीं और शोएब भी अपनी टीम के साथ वहीं थे। सानिया अपने पिता इमरान मिर्जा और कोच लेन के साथ एक इंडियन रेस्तरां में डिनर के लिए गई थीं।

रेस्तरां में शोएब मलिक सानिया के पास गए और सानिया का मैच देखने की बात की। मैच के बाद शोएब मलिक को सानिया के पिता ने डिनर के लिए बुलाया। इस मुलाकात के बाद सानिया और शोएब की फोन पर बात होनी शुरू हो गई।

रेस्तरां में मिलने का बनाया था प्लान

बायोग्राफी में बताया गया हैं कि शादी के बाद शोएब मलिक ने सानिया को बताया था कि ऑस्ट्रेलिया के रेस्तरां में सानिया से मिलने के लिए उन्होंने प्लानिंग की थी। शोएब को रेस्तरां में मौजूद उनकी टीम के एक मेंबर ने फोन पर बताया था कि सानिया वहां मौजूद हैं। इसके बाद शोएब मलिक वहां पहुंचे थे।

शोएब मलिक ने सानिया को कैसे किया प्रपोज

ऑस्ट्रेलिया में मुलाकात के बाद दोनों फोन पर बात करते रहे। कुछ महीने बाद शोएब ने सानिया के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। शोएब ने सानिया को कहा था कि चाहे जब भी हो, शादी तुमसे ही करनी है। मैं ये बात अपनी मां को बताने जा रहा हूं। सानिया को भी यह बात अच्छी लगी कि शोएब ने सीधे-सादे अंदाज में प्रपोज किया।

सानिया को शोएब कैसे आए पसंद

सानिया की बायोग्राफी के अनुसार पहली मुलाकात के बाद सानिया और शोएब अपने-अपने मैच के कारण दूर रहे, लेकिन फोन पर दोनों की बातें होती रही। सानिया ने बताया है कि शोएब की सादगी ने उनको आकर्षित किया।

सानिया ने बताया कि जब वो दुबई ओपन में खेलने के लिए जा रही थीं, शोएब मलिक उन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे थे। शायद ऊपर वाला हम दोनों को एक साथ ला रहा था। इस दौरान शोएब सानिया की मां से भी मिले और उन्हें शोएब पसंद आए।

कब किया शादी करने का फैसला

साल 2010 में सानिया मिर्जा कलाई के दर्द के कारण कोर्ट से दूर थीं और कई टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थीं। उधर शोएब मलिक भी टीम से बाहर चल रहे थे। सानिया की बायोग्राफी के अनुसार शोएब और सानिया दोनों अलग-अलग कारणों से खेल से दूर थे और दोनों इस मौके का अच्छा फायदा उठाना चाहते है। फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

टॅग्स :सानिया मिर्ज़ाशोएब मलिक
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट'अजीब ही है और क्या है उसमें..', पहली बार मोहम्मद शमी ने सानिया मिर्जा से रिश्तों की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

क्रिकेट"ये बहुत अजीब है और जानबूझकर...": सानिया मिर्जा संग शादी की अफवाहों पर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी

अन्य खेलसानिया मिर्जा पति शोएब से तलाक लेने के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर दिखीं, दुबई में नजर आईं भारतीय टेनिस स्टॉर

क्रिकेटSania Mirza-Shoaib Malik: शोएब मलिक-सना जावेद की शादी की घोषणा के बाद सानिया ने शेयर की पहली तस्वीर, मिर्जा को पाकिस्तान में मिल रहा जोरदार समर्थन, प्रशंसकों ने की तारीफ

विश्वSania Mirza का शोएब से पहले ही हो गया था तलाक, सामने आया फैमिली का रिएक्शन

टेनिस अधिक खबरें

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

क्रिकेटIND Vs SA 3rd ODI: क्या कोहली मार सकते हैं लगातार तीसरा शतक? विराट के विजाग रिकॉर्ड ने फैंस की उम्मीदों को बढ़ाया

क्रिकेटIND Vs SA 1st T20I: कटक में पहले टी20 मैच की टिकट को लेकर मची अफ़रा-तफ़री, टिकट पाने के लिए सुबह 4 बजे से लाइनों में लगे फैंस, कतारें भी तोड़ीं

क्रिकेटWATCH: एशेज इतिहास का सबसे शानदार कैच? मार्नस लाबुशेन की हवा में कैच ने फैंस को किया हैरान