लाइव न्यूज़ :

कंधे की चोट से उबर रहे बोपन्ना का लक्ष्य जनवरी में कतर ओपन खेलना, दो दिन पहले शुरू कर दी है ट्रेनिंग

By भाषा | Updated: December 5, 2019 16:10 IST

कतर एक्सोनमोबिल ओपन दोहा में छह से 12 जनवरी तक खेला जाएगा। बोपन्ना को कंधे की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ भारत के डेविस कप मुकाबले से हटना पड़ा था।

Open in App
ठळक मुद्देबोपन्ना ने कहा कि उनकी चोट से उबरने की प्रक्रिया सही दिशा में आगे बढ़ रही है।रोहन बोपन्ना की योजना जनवरी में कतर ओपन में भाग लेने की है।

कंधे की चोट के कारण भारत के हाल के डेविस कप टेनिस मुकाबले से हटने के लिए बाध्य होने वाले युगल विशेषज्ञ खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने गुरूवार को कहा कि उनकी चोट से उबरने की प्रक्रिया सही दिशा में आगे बढ़ रही है और उनकी योजना जनवरी में कतर ओपन में भाग लेने की है।

बोपन्ना ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह (कंधा) बेहतर हो रहा है और मैंने दो दिन पहले ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इसलिये सत्र शुरू होने से पहले मेरे पास पूरा एक महीने का समय है। इसलिये जब पहला टूर्नामेंट शुरू होगा, तब तक यह सही हो जाएगा।’’

कतर एक्सोनमोबिल ओपन दोहा में छह से 12 जनवरी तक खेला जाएगा। बोपन्ना को कंधे की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ भारत के डेविस कप मुकाबले से हटना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘एमआरआई के बाद पता चला इसमें थोड़ी परेशानी थी। शुरूआत में डाक्टरों ने कहा कि यह 15 दिन के आराम के बाद सही हो जायेगा और जब मैं अभ्यास के लिये गया तो इसमें तब भी काफी दर्द था।’’

भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से मात देकर डेविस कप का 2020 क्वालीफायर स्थान हासिल कर लिया है। डेविस कप के प्रदर्शन पर 39 वर्ष के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हम हमेशा ही पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में दावेदार थे। अगर आप देखो तो हमारे एकल खिलाड़ियों की रैंकिंग ऊंची थी तो हम प्रबल दावेदार थे ही, भले ही मुकाबला कहीं भी होता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर बार टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो इसमें बड़ा संतोष होता है, भले ही मैं टीम में हूं या नहीं। खिलाड़ी के तौर पर हम एक दूसरे का समर्थन करते हैं तो एक दूसरे को प्रेरित करते हैं। देश का जीतना मेरे लिये और सबके लिये सबसे बड़ी चीज है।’’

बीते समय में लिएंडर पेस के साथ खेल चुके बोपन्ना ने इस अनुभवी खिलाड़ी की प्रशंसा की जो इस जीत में अहम रहे थे और जिन्होंने अपनी 44वीं डेविस कप युगल जीत का अपना रिकार्ड बेहतर किया था। उन्होंने कहा, ‘‘आप अगर इतने लंबे समय तक खेलते हो तो आप खेल को काफी पंसद करते हो। उनका कैरियर शानदार रहा, जिसमें उन्होंने इतनी कम उम्र से खेलना शुरू किया और इतना कुछ हासिल किया।’’

टॅग्स :रोहन बोपन्ना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय टेनिस आइकन रोहन बोपन्ना ने संन्यास की घोषणा की, दो दशकों से ज़्यादा लंबे शानदार करियर का अंत

क्रिकेटकौन हैं रोहन जेटली, जो जय शाह की जगह बन सकते हैं बीसीसीआई सचिव?

अन्य खेलग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने पर पीएम मोदी ने रोहन बोपन्ना को दी बधाई, बोले- 'उम्र कोई बाधा नहीं'

अन्य खेल43 वर्षीय रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल जीतने वाले सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम चैंपियन बने

अन्य खेलAustralian Open 2024: रोज रिकॉर्ड बना रहे रोहन, ग्रैंडस्लैम खिताब से एक कदम दूर, चाइना-चेक जोड़ी को हराकर फाइनल में, देखें

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!