ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने पर पीएम मोदी ने रोहन बोपन्ना को दी बधाई, बोले- 'उम्र कोई बाधा नहीं'

By रुस्तम राणा | Published: January 27, 2024 08:20 PM2024-01-27T20:20:27+5:302024-01-27T20:20:27+5:30

43 वर्षीय बोपन्ना ने जीन-जूलियन रोजर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 40 साल की उम्र में मार्सेलो अरेवोला के साथ 2022 में फ्रेंच ओपन पुरुष युगल ट्रॉफी जीती थी।

PM Modi congratulated Rohan Bopanna on becoming the oldest player to win the Grand Slam Australian Open 2024, said - 'Age is not a hindrance' | ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने पर पीएम मोदी ने रोहन बोपन्ना को दी बधाई, बोले- 'उम्र कोई बाधा नहीं'

ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने पर पीएम मोदी ने रोहन बोपन्ना को दी बधाई, बोले- 'उम्र कोई बाधा नहीं'

Highlightsरोहन बोपन्ना शनिवार को ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनेबोपन्ना अब ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैंउन्होंने और एबडेन ने 2024 ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल फाइनल में इतालवी जोड़ी को 7-6, 7-5 से हराया

नई दिल्ली: रोहन बोपन्ना शनिवार को ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए, जब उन्होंने और मैथ्यू एबडेन ने 2024 ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल फाइनल में सिमोन बोलेली और एंड्रिया ववासोरी की इतालवी जोड़ी को 7-6, 7-5 से हराया। 43 वर्षीय बोपन्ना ने जीन-जूलियन रोजर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 40 साल की उम्र में मार्सेलो अरेवोला के साथ 2022 में फ्रेंच ओपन पुरुष युगल ट्रॉफी जीती थी। उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। 

पीएम मोदी ने अपने एक्स (जिसे पूर्व में ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा, "बार-बार, अभूतपूर्व प्रतिभाशाली रोहन बोपन्ना दिखाते हैं कि उम्र कोई बाधा नहीं है! उनकी ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत पर उन्हें बधाई। उनकी उल्लेखनीय यात्रा एक सुंदर अनुस्मारक है कि यह हमारी भावना, कड़ी मेहनत और दृढ़ता से दूर है जो हमारी क्षमताओं को परिभाषित करती है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ।"

बोपन्ना अब ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं और साथ ही 7 वर्षों में अपने देश के लिए पहला ग्रैंड स्लैम भी जीता है। इस जीत से पहले, बोपन्ना ने कभी भी किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में पुरुष युगल खिताब नहीं जीता था, हालांकि इससे पहले वे दो बार फाइनल में पहुंचे थे, दोनों बार 2013 और 2023 में यूएस ओपन में फाइनल में पहुंचे थे। इससे पहले बोपन्ना का पहला बड़ा खिताब 2017 फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल ट्रॉफी थी जो उन्होंने गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ जीता था।

Web Title: PM Modi congratulated Rohan Bopanna on becoming the oldest player to win the Grand Slam Australian Open 2024, said - 'Age is not a hindrance'

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे