43 वर्षीय रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल जीतने वाले सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम चैंपियन बने
By रुस्तम राणा | Updated: January 27, 2024 18:44 IST2024-01-27T18:43:14+5:302024-01-27T18:44:32+5:30
यह जोड़ी के रूप में बोपन्ना और एबडेन का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब भी है। बोपन्ना अब ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं और साथ ही 7 वर्षों में अपने देश के लिए पहला ग्रैंड स्लैम भी जीता है।

43 वर्षीय रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल जीतने वाले सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम चैंपियन बने
Australian Open 2024: रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन ने शनिवार को पुरुष युगल फाइनल में इतालवी जोड़ी सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोर को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। बोपन्ना और एबडेन ने शिखर मुकाबले में 7-6, 7-5 से जीत दर्ज की, जिसके साथ भारतीय अनुभवी 43 साल और 329 दिन की उम्र में इतिहास में सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम विजेता बन गए।
यह जोड़ी के रूप में बोपन्ना और एबडेन का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब भी है। बोपन्ना अब ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं और साथ ही 7 वर्षों में अपने देश के लिए पहला ग्रैंड स्लैम भी जीता है।
इस जीत से पहले, बोपन्ना ने कभी भी किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में पुरुष युगल खिताब नहीं जीता था, हालांकि इससे पहले वे दो बार फाइनल में पहुंचे थे, दोनों बार 2013 और 2023 में यूएस ओपन में फाइनल में पहुंचे थे। इससे पहले बोपन्ना का पहला बड़ा खिताब 2017 फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल ट्रॉफी थी जो उन्होंने गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ जीता था।
Doubles delight 🏆🏆@rohanbopanna 🇮🇳 and @mattebden 🇦🇺 defeat Italian duo Bolelli/Vavassori 🇮🇹 7-6(0) 7-5. @wwos • @espn • @eurosport • @wowowtennispic.twitter.com/WaR2KXF9kp
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2024