न्यूयार्क, 29 अगस्त। सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अच्छी शुरुआत करते हुए अमेरिकी ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। पांच बार के चैंपियन रोजर फेडरर ने जापान के योशिहितो निशिओका को 6-2, 6-2, 6-4 से हराकर अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने अमेरिकी ओपन के पहले दौर में अपना रिकॉर्ड 18 मैचों में 18 जीत का कर लिया। अब उनका सामना फ्रांस के बेनोइज पेइरे से होगा, जिसने ऑस्ट्रिया के क्वालिफायर डेनिस नोवाक को 7-6, 3-6, 7-5, 7-6 से हराया।
वहीं सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने भी अच्छी शुरुआत करते हुए अमेरिकी ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम में पुरुष एकल वर्ग में जोकोविच ने हंगरी के मार्टन फुसोविक्स को हराया।
अपने करियर के 14वें ग्रैंड स्लैम खिताब को जीतने की कोशिश में आगे बढ़ रहे जोकोविच ने मार्टन को 6-3, 3-6, 6-4, 6-0 से हराकर बाहर किया। अगले दौर में उनका सामना अमेरिका के टेनीस सैंडग्रीन से होगा। (इनपुट: एजेंसी)