बेलग्रेड: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने गुरुवार को कहा कि वह अमेरिकी ओपन (यूएस ओपन) ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में भाग लेंगे।
जोकोविच ने शुरुआत में अमेरिकी ओपन टेनिस संघ के कुछ कदमों की आलोचना की थी मसलन खिलाड़ियों की टीम की संख्या में कटौती करना ताकि कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा नहीं हो।
जोकोविच ने कहा, ‘‘इतनी सारी बाधाओं और चुनौतियों के बीच यह फैसला आसान नहीं था। लेकिन दोबारा खेलने की कल्पना से मैं रोमांचित हूं।’’
नडाल, फेडरर समेत कई स्टार खिलाड़ी नहीं लेंगे यूएस ओपन में हिस्सा
अमेरिकी ओपन 31 अगस्त से दर्शकों के बिना खेला जायेगा। रोजर फेडरर और राफेल नडाल, दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी समेत अब तक 25 खिलाड़ी इस साल टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुके हैं।।
नोवाक जोकोविच को जून में कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था, हालांकि बाद में वह इससे उबर गए थे।