लाइव न्यूज़ :

भारतीय टेनिस महासंघ के रवैये से हैरान नहीं हैं महेश भूपति, कहा- लेकिन दुख होता है

By भाषा | Published: November 28, 2019 1:21 PM

भूपति ने कहा, 'जिस तरह से महासंघ पिछले 20 वर्षों में बर्ताव करता आया है, सिर्फ मुझसे नहीं, भारतीय टेनिस में सभी से, उसे देखते हुए यह हैरानी की बात नहीं थी।'

Open in App
ठळक मुद्देभूपति ने कहा कि वह राष्ट्रीय महासंघ के उन्हें बर्खास्त करने के तरीके से हुए दुख से उबर नहीं सके हैं।भूपति ने कहा, 'पिछले दो दशक के संस्था के इस तरह के रवैये को देखते हुए यह हैरानी की बात नहीं थी।'

भारत के पूर्व डेविस कप कप्तान महेश भूपति ने गुरुवार को कहा कि वह राष्ट्रीय महासंघ के उन्हें बर्खास्त करने के तरीके से हुए दुख से उबर नहीं सके हैं लेकिन पिछले दो दशकों में खिलाड़ियों के साथ संस्था के इस तरह के रवैये को देखते हुए यह हैरानी की बात नहीं थी। भूपति के सुरक्षा संबंधित चिंताओं के कारण डेविस कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार के बाद अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने उन्हें कप्तान के पद से हटा दिया था। यह मुकाबला अब शुक्रवार से कजाखस्तान के नूर सुल्तान में शुरू होगा।

भूपति ने यहां उस घटना को याद करते हुए कहा, ‘‘मैं अब भी दैनिक रूप से लड़कों (खिलाड़ियों) से संपर्क में हूं। महासंघ ने मेरे साथ जो तरीका अपनाया, मैं उससे निराश था। जब वे मुझे कप्तान बनाना चाहते थे तो वे मुझसे बैठक के लिये हैदराबाद तक पहुंच गये थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है, अगर वे समझते हैं कि मेरे हटने का समय आ गया है लेकिन शिष्टाचार के तहत कम से कम एक फोन तो कर सकते थे कि देखिये हम समझते हैं कि अब किसी नये को लाने का समय आ गया है। मैं इसका सम्मान करता लेकिन मुझे इस तरह का कोई फोन नहीं आया।’’

भूपति ने नये टेनिस कोर्ट का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘जिस तरह से महासंघ पिछले 20 वर्षों में बर्ताव करता आया है, सिर्फ मुझसे नहीं, भारतीय टेनिस में सभी से, उसे देखते हुए यह हैरानी की बात नहीं थी। लेकिन कहीं न कहीं इससे निराशा होती है।’’ उन्होंने कहा कि वह इस पद पर काबिज होने के लिये इसलिये राजी हुए क्योंकि भारतीय टेनिस के लिये उनकी एक योजना थी। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बारे में बात करते हुए भूपति ने कहा कि टीम इंडिया बिना किसी परेशानी के जीत हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम के लिये पाकिस्तान को दुनिया में कहीं भी हराना जरा भी मुश्किल नहीं है। हम कहीं भी खेलते, हम हमेशा पाकिस्तान को हरा देंगे, भले ही उसके लिये कोई भी खेले।’’

टॅग्स :महेश भूपति
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीमजेदार किस्सों के साथ डिजिटल स्क्रीन पर आ रही टेनिस की नंबर 1 जोड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति, अनछुए पहलू से फैंस होंगे रूबरू

क्रिकेटकोरोना संक्रमण बदल देगा खेलों की सूरत, जानिए क्या है दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की राय?

टेनिसरोहित राजपाल को सौंपी गई टीम की कमान, महेश भूपति बोले- जब तक मुझसे कहा नहीं जाता तब तक मैं कप्तान हूं

टेनिसभारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा डेविस कप? एआईटीए-आईटीएफ के बीच बातचीत आज

टेनिस'भारतीय टेनिस की बेहतरी के लिए मतभेद भुलाकर साथ आएं पेस, भूपति और सानिया मिर्जा'

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!