मजेदार किस्सों के साथ डिजिटल स्क्रीन पर आ रही टेनिस की नंबर 1 जोड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति, अनछुए पहलू से फैंस होंगे रूबरू

By अनिल शर्मा | Published: July 6, 2021 02:55 PM2021-07-06T14:55:17+5:302021-07-06T14:59:10+5:30

पेस और भूपति 1999 में विम्बलडन युगल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी थे । दोनों के फिर से साथ आने की अटकलें लगने लगी जब रविवार को पेस ने ट्विटर पर पहले विम्बलडन पुरूष युगल खिताब की 22वीं वर्षगांठ पर दोनों की तस्वीर डाली ।

tennis number one pair Leander Paes and Mahesh Bhupathi will be seen in the webseries with untouched aspect | मजेदार किस्सों के साथ डिजिटल स्क्रीन पर आ रही टेनिस की नंबर 1 जोड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति, अनछुए पहलू से फैंस होंगे रूबरू

मजेदार किस्सों के साथ डिजिटल स्क्रीन पर आ रही टेनिस की नंबर 1 जोड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति, अनछुए पहलू से फैंस होंगे रूबरू

Highlightsलिएंडर पेस और महेश भूपति एक नयी वेब सीरिज में फिर साथ आयेंगे दोनों के नंबर वन जोड़ी बनने तक के सफर के अनछुए पहलुओं और मजेदार किस्सों का जिक्र होगापेस और भूपति अपने सफर और आपसी रिश्ते की किस्सागोई करते नजर आयेंगे

भारत के महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति एक नयी वेब सीरिज में फिर साथ आयेंगे जिसमें दोनों के नंबर वन जोड़ी बनने तक के सफर के अनछुए पहलुओं और मजेदार किस्सों का जिक्र होगा। पेस और भूपति अपने सफर और आपसी रिश्ते की किस्सागोई करते नजर आयेंगे। यह वेबसीरिज मशहूर निर्देशक दंपत्ति अश्विनी अय्यर तिवारी और नीतेश तिवारी ने बनाई है।

गौरतलब है कि पेस और भूपति 1999 में विम्बलडन युगल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी थे। दोनों के फिर से साथ आने की अटकलें लगने लगी जब रविवार को पेस ने ट्विटर पर पहले विम्बलडन पुरूष युगल खिताब की 22वीं वर्षगांठ पर दोनों की तस्वीर डाली। उन्होंने लिखा था ,‘‘ दो लड़कों का सपना देश का नाम रोशन करने का था। हैशटैग ली हेश।

इस पर भूपति ने जवाब दिया देते हुए लिखा था- वह खास था। क्या तुम्हे लगता है कि यह दूसरा अध्याय लिखने का समय है। इंडियन एक्सप्रेस के नाम से मश्सहूर इस जोड़ी ने 1994 से 2006 के बीच साथ खेला । इसके बाद 2008 से 2011 के बीच फिर साथ आये। दोनों के बीच मतभेद सार्वजनिक भी हुए लेकिन अब वे इसे बिसार चुके हैं।

मालूम हो किभूपति और पेस 1999 में सभी चार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाली पहली युगल टीम बन गई थी। यह 1952 के बाद पहली बार था जब ओपन ऐरा में पहली बार इस तरह की उपलब्धि हासिल की गई थी।

Web Title: tennis number one pair Leander Paes and Mahesh Bhupathi will be seen in the webseries with untouched aspect

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे