अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने सोमवार सुबह कुछ ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया। दरअसल, सेरेना विलियम्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि पॉपकॉर्न मेरे बट को बड़ा बना रहा है।' इसके बाद कुछ फैंस ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया तो कुछ ने उनसे पॉपकॉर्न का ब्रैंड पूछना शुरू कर दिया।
बता दें कि सेरेना विलियम्स को हाल ही यूएस ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। मारग्रेट कोर्ट के 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने उतरीं सेरेना को फाइनल मुकाबले में कनाडा की 19 साल की बियांका आंद्रिस्कू ने सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से मात दी थी।
सेरेना विलियम्स के ट्वीट पर लोगों ने जमकर कमेंट किया।
यूएस ओपन फाइनल में हार के बाद सेरेना काफी दुखी हुई थीं और कहा था, 'मुझे बियांका बहुत पसंद है। वह बहुत अच्छी लड़की है, लेकिन यह टूर्नामेंट में मेरा सबसे खराब प्रदर्शन था। मैं इससे बेहतर खेल सकती थी। बियांका ने अच्छा खेला और मुझे दबाव में रखा।'
उन्होंने आगे कहा, 'इस स्तर पर मेरा प्रदर्शन अक्षम्य है। मैं उस सेरेना की तरह नहीं खेल सकी जो 23 बार ग्रैंडस्लैम चैंपियन है। यह काफी निराशाजनक है। इतने करीब पहुंचकर भी जीत नहीं सकी। मुझे लगातार बेहतर खेलने की कोशिश करनी होगी।'