अमेरिकी ओपन से हटी सेरेना विलियम्स

By भाषा | Published: August 25, 2021 09:18 PM2021-08-25T21:18:09+5:302021-08-25T21:18:09+5:30

Serena Williams pulls out of US Open | अमेरिकी ओपन से हटी सेरेना विलियम्स

अमेरिकी ओपन से हटी सेरेना विलियम्स

वाशिंगटन, 25 अगस्त (एपी) दुनिया की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई हैं।जून में विम्बलडन के पहले दौर के मुकाबले के पहले सेट के दौरान दायें पैर में चोट लगने के बाद से सेरेना ने कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है।अगले महीने 40 बरस की होने वाली अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना ने सोशल मीडिया के जरिए अमेरिकी ओपन से हटने की जानकारी दी।अगले सोमवार से फ्लशिंग मिडोज में शुरू होने वाले टूर्नामेंट से दुनिया के पूर्व नंबर एक पुरुष खिलाड़ी रोजर फेडरर और रफेल नडाल पहले ही हट चुके हैं।टूर्नामेंट का ड्रॉ गुरुवार को होगा।सेरेना ने 23 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीते हैं जो पेशेवर युग का रिकॉर्ड है। उनसे अधिक ग्रैंडस्लैम खिताब सिर्फ मारग्रेट कोर्ट (24) के नाम हैं।पुरुष वर्ग में सर्वाधिक 20 एकल खिताब फेडरर, नडाल और नोवाक जोकोविच के नाम हैं। वर्ष 1997 के बाद यह पहला ग्रेंडस्लैम टूर्नामेंट होगा जिसके एकल वर्ग में सेरेना, फेडरर और नडाल तीनों ही नहीं खेलेंगे।सेरेना ने 1998 में आस्ट्रेलिया ओपन में ग्रैंडस्लैम पदार्पण किया था जबकि फेडरर ने इसके एक साल बाद। नडाल 2003 में पहली बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेले थे। सेरेना ने छह बार अमेरिकी ओपन का खिताब जीता है। उन्होंने अखिरी बार 2014 में यहां खिताब जीता था। यह अमेरीकी खिलाड़ी इसके बाद दो बार और न्यूयॉर्क में फाइनल में पहुंची लेकिन हार गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Serena Williams pulls out of US Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे