Serena Williams Retires: 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद टेनिस से संन्यास लेंगी अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी, अमेरिकी ओपन आखिरी मैच
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 9, 2022 21:02 IST2022-08-09T21:01:14+5:302022-08-09T21:02:21+5:30
Serena Williams Retires: अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने ‘वॉग पत्रिका’ में अपने लेख में बताया, ‘‘ मैं इस महीने 41 साल की हो जाउंगी और मुझे दूसरी चीजों को समय देना होगा। ’’

सेरेना अमेरिकी ओपन की तैयारियों के तहत टोरंटो में नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खेल रहीं हैं।
Serena Williams Retires: अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कहा कि वह 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद टेनिस से दूरी बनाने को तैयार है जहां उनका ध्यान व्यावसायिक हितों के साथ अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बारे में सोचने पर होगा। सेरेना ने ‘वॉग पत्रिका’ में अपने लेख में बताया, ‘‘ मैं इस महीने 41 साल की हो जाउंगी और मुझे दूसरी चीजों को समय देना होगा। ’’
A must read. https://t.co/NSWDGHzsXK
— Serena Williams (@serenawilliams) August 9, 2022
टेनिस की महानतम खिलाड़ियों में शामिल सेरेना ने कहा कि वह संन्यास शब्द को पसंद नहीं करती हैं और अपनी जिंदगी के इस मोड़ पर ‘ टेनिस के इतर दूसरी चीजों में बेहतर होने पर ध्यान देने के बारे में सोच रही हैं, यह चीजें उनके लिए काफी अहम हैं।’’ सेरेना अमेरिकी ओपन की तैयारियों के तहत टोरंटो में नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खेल रहीं हैं।