लाइव न्यूज़ :

फ्रेंच ओपन: रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस अपनी जोड़ियों के साथ अगले दौर में, दिविज शरण हारे

By भाषा | Updated: May 31, 2019 23:13 IST

भारत के रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस ने अपने अपने जोड़ीदारों के साथ शुक्रवार को यहां फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल के अगले दौर में प्रवेश किया लेकिन दिविज शरण को हार का सामना करना पड़ा।

Open in App
ठळक मुद्देरोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस ने अपने अपने जोड़ीदारों के साथ फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल के अगले दौर में प्रवेश कियाबोपन्ना और रोमानिया के मारियस कोपिल ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

पेरिस, 31 मार्च। भारत के रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस ने अपने अपने जोड़ीदारों के साथ शुक्रवार को यहां फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल के अगले दौर में प्रवेश किया लेकिन दिविज शरण को हार का सामना करना पड़ा। बोपन्ना और रोमानिया के मारियस कोपिल ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

बोपन्ना और कोपिल ने दूसरे दौर के मैच में बेंजामिन बोंजी और एंटोइन हुआंग की जोड़ी को एक घंटे 11 मिनट तक चले मैच में 6-4, 6-4 से हराया। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिये उन्हें अब डी लाजोविच और जे टिपसारेविच की सर्बियाई जोड़ी से भिड़ना होगा। पेस और फ्रांस के बेनेट पियरे ने पहले दौर के मैच में स्लोवाकिया के मार्टिन क्लिजान और ब्रिटेन के डोमिनिक इंगलोट को 6-4, 6-4 से पराजित किया।

अगले दौर में उनका मुकाबला राबर्ट फराह और जुआन सेबेस्टियन काबल की तीसरी वरीयता प्राप्त कोलंबियाई जोड़ी से होगा। दिविज शरण और ब्राजील के उनके साथी मार्सेलो डेमोलाइनर की जोड़ी हालांकि दूसरे दौर में सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गयी।

दिविज और डेमोलाइनर की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी को हेरी कोंटिनेन और जॉन पीयर्स की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी के हाथों 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। दिविज और डेमोलाइनर को ब्रेक प्वाइंट के दो मौके मिले लेकिन दोनों अवसरों पर वे इसका फायदा नहीं उठा पाये। इन दोनों का जोड़ीदार के रूप में यह चौथा टूर्नामेंट था।

टॅग्स :रोहन बोपन्नालीएंडर पेसफ्रेंच ओपन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय टेनिस आइकन रोहन बोपन्ना ने संन्यास की घोषणा की, दो दशकों से ज़्यादा लंबे शानदार करियर का अंत

भारतकौन थे वेस पेस, ओलंपिक हॉकी में कांस्य पदक विजेता

विश्वFrench Open 2025: विजेता बनने के लिए बस ‘एक पल’ ही निर्णायक है..., हार न मानने का जो जज्बा दिखाया

विश्वFrench Open Final: पहली बार कोको गाफ चैंपियन?, दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी एरिना सबालेंका को 6-7, 6-2, 6-4 से हराया

विश्वFrench Open 2025: रिकॉर्ड 25वीं ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूटा?, सिनर ने 6-4, 7-5, 7-6 से हराकर जोकोविच को किया बाहर, फाइनल में गत चैंपियन अल्काराज़ से टक्कर

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!