लाइव न्यूज़ :

फ्रेंच ओपन: फेडरर-नडाल सेमीफाइनल में होंगे आमने-सामने, जानें किस खिलाड़ी का पलड़ा रहा है भारी

By भाषा | Updated: June 4, 2019 23:02 IST

राफेल नडाल और उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर ने अपने अपने मैच जीतकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबले की नींव रखी।

Open in App
ठळक मुद्देनडाल ने केई निशिकोरी को 6-1, 6-1, 6-3 से हराकर 12वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई।फेडरर ने अन्य क्वार्टर फाइनल में वावरिंका को 7-6 (4), 4-6, 7-6 (5), 6-4 से पराजित किया।

पेरिस, चार जून। मौजूदा चैंपियन राफेल नडाल और उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर ने मंगलवार को यहां अपने अपने मैच जीतकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबले की नींव रखी। नडाल ने जापान के केई निशिकोरी को 6-1, 6-1, 6-3 से हराकर 12वीं बार रोलां गैरां में सेमीफाइनल में जगह बनाई।

अपने 12वें फ्रेंच खिताब की जीत की कवायद में लगे नडाल की यह फ्रेंच ओपन में 91वीं जीत है। फेडरर ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हमवतन स्विस खिलाड़ी स्टैन वावरिंका को 7-6 (4), 4-6, 7-6 (5), 6-4 से पराजित किया। सैंतीस वर्षीय फेडरर पिछले 28 वर्षों में ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। नडाल का फेडरर पर अब तक 23-15 से बेहतर रिकॉर्ड है, लेकिन इन दोनों के बीच पिछले पांच मुकाबलों में स्विस खिलाड़ी ने जीत दर्ज की है।

योहाना कोंटा सेमीफाइनल में

इससे पहले महिला वर्ग में योहाना कोंटा ने अमेरिका की सलोने स्टीफेंस को शिकस्त देकर पिछले 36 साल में फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश महिला बनीं। टूर्नामेंट में 26वीं वरीयता प्राप्त कोंटा ने पिछले साल की उपविजेता को 6-1, 6-4 से मात दी।

सेमीफाइनल में उनका सामना चेक गणराज्य की युवा खिलाड़ी मार्केटा वोनड्रोयूसोवा या क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिच के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले की विजेता से होगा। कोंटा से पहले जो डूरे 1983 में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली आखिरी ब्रिटिश महिला खिलाड़ी थी। कोंटा की यह उपलब्धि और भी खास है क्योंकि इससे पहले वह टूर्नामेंट में चार बार भाग ले चुकी है लेकिन एक भी मैच जीतने में नाकाम रही थी।

टॅग्स :फ्रेंच ओपनराफेल नडालरोजर फेडरर
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वFrench Open 2025: विजेता बनने के लिए बस ‘एक पल’ ही निर्णायक है..., हार न मानने का जो जज्बा दिखाया

विश्वFrench Open Final: पहली बार कोको गाफ चैंपियन?, दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी एरिना सबालेंका को 6-7, 6-2, 6-4 से हराया

विश्वFrench Open 2025: रिकॉर्ड 25वीं ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूटा?, सिनर ने 6-4, 7-5, 7-6 से हराकर जोकोविच को किया बाहर, फाइनल में गत चैंपियन अल्काराज़ से टक्कर

विश्वRafael Nadal Retires: 22 ग्रैंड स्लैम खिताब विनर, हार के साथ करियर का अंत?, 80वें नंबर के खिलाड़ी बोटिच वान डे जैंडस्कल्प ने 6-4,6-4 से हराया, वर्तमान और पूर्व प्रतिद्वंद्वी क्या बोले

विश्वराफेल नडाल ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की, डेविस कप होगा उनका आखिरी टूर्नामेंट

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!