फ्रेंच ओपन 2018: शारापोवा के खिलाफ मैच से पहले सेरेना विलियम्स ने नाम वापस लिया

By विनीत कुमार | Updated: June 4, 2018 19:53 IST2018-06-04T19:19:42+5:302018-06-04T19:53:49+5:30

पिछले ही साल सितंबर मां बनने के बाद सेरेना विलियम्स पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेल रही थीं।

french open 2018 serena williams pulls out before fourth round clash against maria sharapova | फ्रेंच ओपन 2018: शारापोवा के खिलाफ मैच से पहले सेरेना विलियम्स ने नाम वापस लिया

Serena Williams

नई दिल्ली, 4 जून: अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी सेरेना विलियम्स ने फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया है। उन्हें सोमवार को चौथे दौर में रूस की स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा से भिड़ना था। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले ही सेरेना ने नहीं खेलने का फैसला ले लिया। इसके साथ ही मारिया शारापोवा बिना खेले ही फ्रेंच ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। शारापोवा अपने करियर में 9वीं बार फ्रेंच ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची हैं।

बीबीसी के अनुसार सेरेना ने चोट के कारण फ्रेंच ओपन से नाम वापस लेने का फैसला किया है। अमेरिका की 36 साल की सेरेना ने बताया, 'मेरी दाई पेक्टोरियल मसल्स (छाती और कंधे की पास की जगह) में कुछ समस्या है और इसलिए मैं ठीक से सर्विस नहीं कर सकती। मेरा स्कैन होगा। जब तक सारे टेस्ट के नतीजे नहीं आते, मैं विंबलडन में खेलने के बारे में कुछ नहीं बता सकती।' (और पढ़ें- एशियन गेम्स के लिए लिएंडर पेस की 12 साल बाद वापसी, युकी को बाहर रहने की छूट)

सेरेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। सेरेना ने बताया, 'मैंने अपने डबल्स मुकाबले में कल (रविवार) कई अलग-अलग तरीकों से खेल को जारी रखने की कोशिश की। लेकिन मुझे कुछ खास सफलता नहीं मिली। मैं निराश हूं। मैंने इस लम्हे के लिए अपनी बेटी और अपने परिवार के लिए जरूरी समय को यहां दिया। इसलिए ऐसी स्थिति में अब आना काफी मुश्किल है।'  

पिछले ही साल सितंबर मां बनने के बाद सेरेना पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेल रही थीं।

बता दें कि सेरेना और मारिया शारापोवा के बीच मुकाबले का सभी फैंस इंतजार कर रहे थे। ऑस्ट्रेलियन ओपन (2016) के क्वॉर्टर फाइनल के बाद पहली बार दोनों दिग्गज खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलने वाले थे। पिछले साल सितंबर में शारापोवा की ऑटोबायोग्राफी को लेकर सेरेना के कमेंट्स के बाद यह मुकाबला और रोचक रंग लेने लगा था। (और पढ़ें- पाक के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के क्रिकेटर ने बैट पर लिखी 'गंदी बात', फिर खेली 80* रनों की पारी)

सेरेना ने हालांकि नाम वापस लेते हुए कहा उन्हें मारिया के खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा लगता है। सेरेना ने कहा, 'यह फैसला इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि मुझे मारिया के खिलाफ खेलना पसंद हैं। मैं इस मैच के लिए हमेशा तैयार रहती। मैं निराश हूं लेकिन मैंने खुद से वादा किया था कि अगर मैं 50 फीसदी भी ठीक नहीं हूं तो मुझे नहीं खेलना चाहिए। मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा कभी महसूस नहीं किया। मैं काफी निराश हूं। मेरे करियर में कई चोटें आई लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ।' 

गौरतलब है कि सेरेना और मारिया शारापोवा के बीच अब तक 21 मुकाबले हुए हैं। इसमें 19 बार सेरेना विजेता रही हैं। सेरेना के खिलाफ शारापोवा ने अपने दोनों मैच 2004 में जीते थे। इसमें एक जीत विंबलडन-2004 का है जब केवल 17 साल की उम्र में फाइनल में मारिया ने सेरेना को हराकर पहली बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।(और पढ़ें- महिला क्रिकेट: हरमनप्रीत के दमदार प्रदर्शन से एशिया कप टी20 में भारत की दूसरी जीत)

Web Title: french open 2018 serena williams pulls out before fourth round clash against maria sharapova

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे