लाइव न्यूज़ :

एटीपी फाइनल्स: 21 साल के खिलाड़ी ने नंबर-1 जोकोविच को चौंकाया, फाइनल में हराकर जीता खिताब

By विनीत कुमार | Updated: November 19, 2018 14:15 IST

फाइनल में गजब के आत्मविश्वास के साथ खेल रहे ज्वेरेव केवल दूसरे सेट में थोड़े असहज दिखे जब जोकोविच ने शुरुआत में उनकी सर्विस तोड़ी।

Open in App

नई दिल्ली: एलेक्जैंडर ज्वेरेव ने रविवार को सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराते हुए एटीपी फाइनल्स खिताब पर कब्जा कर मौजूदा टेनिस के शीर्ष खिलाड़ियों के बीच जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। जर्मनी के 21 साल के ज्वेरेव ने जोकोविच को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया।

ज्वेरेव साल के इस आखिरी टूर्नामेंट में दूसरी बार खेल रहे थे और उन्होंने छह बार के चैम्पियन रोजर फेडरर को सेमीफाइनल में हराकर सनसनी मचा दी थी। इसके बाद फाइनल में भी ज्वेरेव ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को हराते हुए पहली बार यह खिताब अपने नाम किया।

फाइनल में गजब के आत्मविश्वास के साथ खेल रहे ज्वेरेव केवल दूसरे सेट में थोड़े असहज दिखे जब जोकोविच ने शुरुआत में उनकी सर्विस तोड़ी। हालांकि, इसके बाद इस जर्मन खिलाड़ी ने जोरदार वापसी की और फिर जोकोविच को ज्यादा मौके नहीं दिये।

शानदार जीत के बाद ज्वेरेव ने लिखा, 'मैं सच में इसका विवारण नहीं दे सकता। यह मेरा सबसे बड़ा खिताब है। सबसे पहले तो मैं नोवाक को बधाई देना चाहता हूं और उन्होंने पिछले कुछ महीनों में उन्होंने जो टेनिस खेली है वो वाकई हमने कभी नहीं देखा होगा। वह मुश्किल से कोई मैच हारते हैं और मैं शुक्रिया करता हूं कि वे मेरे खिलाफ हारे।' 

बता दें कि 31 साल के सर्बियाई स्टार जोकोविच के पास भी फेडरर के बराबर 6 एटीपी फाइनल्स खिताब हैं। जोकोविच ने इससे पहले इसी टूर्नामेंट के राउंड-रोबिन मैच में ज्वेरेव को 6-4, 6-1 से हराया था लेकिन फाइनल में कहानी बिल्कुल बदली हुई नजर आई।

जोकोविच इसी साल की शुरुआती महीनों में एटीपी रैंकिंग में गिरकर 22वें स्थान पर पहुंच गये थे लेकिन विंबलडन की शुरुआत से लेकर अब तक केवल तीन मैच हारे हैं और शीर्ष पर विराजमान हैं। हार के बाद जोकोविच ने कहा, 'ज्वेरेव निश्चित तौर पर मुझसे ज्यादा अच्छा खेले। वह जीत के हकदार हैं। वह युवा हैं और उनके सामने शानदार करियर हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'

टॅग्स :नोवाक जोकोविचरोजर फेडरर
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वअमेरिकी ओपन टेनिस 2025ः सिनर और अल्काराज में भिड़ंत, लगातार तीसरा अवसर, शीर्ष-2 खिलाड़ी में खिताबी टक्कर, फिर 25वें ग्रैंड स्लैम से चूके जोकोविच

विश्वCarlos Alcaraz vs Jannik Sinner, 2025 Wimbledon Final: 25वां ग्रैंड स्लैम कब, जोकोविच को सपना टूटा?, कार्लोस अल्काराज-यानिक सिनर में खिताबी टक्कर, कहां और कब देखें लाइव

क्रिकेटविराट कोहली, अनुष्का शर्मा ने विंबलडन में नोवाक जोकोविच का शानदार प्रदर्शन का उठाया लुत्फ

विश्वFrench Open 2025: रिकॉर्ड 25वीं ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूटा?, सिनर ने 6-4, 7-5, 7-6 से हराकर जोकोविच को किया बाहर, फाइनल में गत चैंपियन अल्काराज़ से टक्कर

विश्वAustralian Open 2025: 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना टूटा?, सेमीफाइनल का पहला सेट हारने के बाद मैच से हटे नोवाक

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!