23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने कहा है कि वह अमेरिकी ओपन खेलना चाहती हैं। सेरेना ने अमेरिकी टेनिस संघ के टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण के दौरान दिखाये गए वीडियो में बुधवार को कहा कि वह अमेरिकी ओपन खेलने को बेताब हैं जहां वह छह बार खिताब जीत चुकी हैं।
यह कोरोना वायरस महामारी के कारण 31 अगस्त से 13 सितंबर के बीच दर्शकों के बिना खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलियाई ओपन फरवरी में खत्म हो गया था । इसके बाद फ्रेंच ओपन स्थगित कर दिया गया और विम्बलडन रद्द हो गया।
रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट एक साल के लिये स्थगित: कनाडा में रोजर्स कप पुरुष टेनिस टूर्नामेंट कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल नहीं खेला जायेगा। टेनिस कनाडा ने बुधवार को घोषणा की कि अब यह टूर्नामेंट सात अगस्त 2021 से शुरू होगा। टोरंटो और मांट्रियल में बारी बारी से होने वाला यह टूर्नामेंट इस साल आठ से 16 अगस्त के बीच टोरंटो में खेला जाना था। रोजर्स कप 2020 महिला टूर्नामेंट मांट्रियल में होना था जो अगले साल होगा।