Movie Padmaavat World TV Premiere: मूवी 'पद्मावत' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 30 सितंबर दोपहर 1 बजे आ रहा है इस चैनल पर
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 19, 2018 14:25 IST2018-09-19T14:25:43+5:302018-09-19T14:25:43+5:30
मूवी 'पद्मावत' वर्ल्ड टीवी प्रीमियर (Movie Padmaavat World Television Premiere): विवाद और बेहतरीन अभिनय की वजह से फैंस के बीच खासी चर्चित हुई मूवी 'पद्मावत' को 30 सितंबर दोपहर 1 बजे आप देख सकते हैं इस चैनल पर.

Movie Padmaavat World Tv Premiere| मूवी पद्मावत वर्ल्ड टीवी प्रीमियर| Movie Padmaavat World Television Premiere| मूवी पद्मावत वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर
मुंबई, 19 सितंबर: साल की बहुचर्चित मूवी 'पद्मावत' का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर इस महीने की 30 तारीख़ को दोपहर 1 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित होने जा रहा है. रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण के बेहतरीन अभिनय से सजी और संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक मूवी 'पद्मावत' को अपनी भव्यता और इस मूवी से जुड़े राजपूतों के विरोध के लिया जाना जाता है. मूवी 'पद्मावत' का निर्माण भंसाली प्रोडक्शन्स और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मिलकर किया है.
ये भी पढ़ें- कभी भी देख सकते हैं रणवीर और दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत, ऐसे कर सकते हैं इसे डाउनलोड
इस मूवी का शुरुआती नाम पद्मावती था लेकिन राजपूत समुदाय से विवादों के चलते इसका नाम बदल कर पद्मावत रख दिया गया और 1 दिसंबर 2017 की जगह इसको 25 जनवरी 2018 में रिलीज़ किया गया. मूवी ने देश - विदेश में जबर्दस्त कमायी की है और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है. मूवी को बेहतरीन अभिनय, संवाद, सिनेमेटोग्राफी के लिये बेहद सराहना मिली।
देखिये मूवी ट्रेलर -