प्रदीप सरकार के कसे निर्देशन और काजोल व नेहा धूपिया के शानदार अभिनय से सजी मूवी हेलिकॉप्टर ईला का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर जल्द ही स्टार गोल्ड पर होने वाला है.
हेलिकॉप्टर ईला मां-बेटे के बीच के भावुक रिश्ते और सिंगल मदर की स्ट्रगल को फोकस करती है. मूवी में मुख्य भूमिका काजोल,ऋद्धि सेन,नेहा धूपिया और तोता राय चौधरी ने निभायी है. इस फिल्म से काजोल ने लंबे ब्रेक के बाद दोबारा अभिनय दुनिया में कदम रखा है. मूवी काजोल की होम प्रोडक्शन है और काजोल के दमदार अभिनय के लिए देखी जा सकती हैं.
फिल्म की कहानी एक सिंगल मदर की है जो पति की मौत के बाद अपने बेटे के करियर को सवारने के लिए अपने सपनों का त्याग कर देती है. कैसे उसका अपने बच्चे के प्रति ओवर प्रोटेक्टिव होना उनके रिश्ते को ख़राब करना शुरू करता है और कैसे बेटे के लिए माँ अपने सपने को दोबारा आकार देना शुरू करती है.
मूवी काजोल के इर्द गिर्द घूमती है और काजोल ने अपने सशक्त अभिनय से पूरी फिल्म को बांधे रखा है. नेहा धूपिया भी अपने रोल के साथ पूरा न्याय करते दिखती हैं. बेटे की भूमिका में ऋद्धि सेन ने भी बढ़िया काम किया है.
लचर पटकथा की वजह से अच्छे अभिनय के बावजूद मूवी फैंस को पसंद नहीं आयी थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी थी. अगर आप भी काजोल के फैन हैं तो यह मूवी आपके लिए विजुअल ट्रीट है और आप इसे घर बैठे स्टार गोल्ड पर देख सकते हैं.