इस साल बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर एक साथ फिल्म 102 NOT OUT में नजर आए थे। इसी साल चार मई को रिलीज होने वाली ये फिल्म जल्द ही टीवी पर आने वाली है। बाप कूल और बेटा ओल्ड स्कूल के कॉन्सेप्ट पर बनी इस कहानी में ऋषि कपूर 75 साल के बुजुर्ग बने हैं वहीं अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर के पिता का किरदार निभा रहे हैं। जो सबसे ज्यादा जीना चाहते हैं और दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंसान का खिताब पाना चाहते हैं। फिल्म का 24 नवंबर को वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है। ये फिल्म ZEE TV पर रिलीज होगी।
ये है फिल्म की कहानी
फिल्म में कहानी है एक ऐसे बाप यानी ऋषि कपूर की जो जिंदगी से थक चुका है। वही डेली रूटीन की चीजें करता रहता हैं। वहीं उसका पिता यानी अमिताभ बच्चन अपनी ढलती जिंदगी का हर पल इंज्वॉय करते हैं। फिर चाहे वो बच्चों जैसी शरारत करना हो या जिद्द, उनकी जिंदगी में हर दिन कुछ ना कुछ रोमांच होता है। वो दुनिया में सबसे ज्यादा जीना चाहते हैं। दोनों बाप-बेटे एक-साथ रहते हैं। ऋषि कपूर की ऐसी ही हरकत को देखकर अमिताभ बच्चन उन्हें वृद्धाश्रम भेज देना चाहते हैं। वहीं ऋषि कपूर अपने जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि उनका लड़का जो विदेश में रहता है वो सालों बाद ऋषि के जन्मदिन पर घर आने की बात कहता है।
वहीं ऋषि के पिता यानी अमिताभ बच्चन कहते हैं कि इस बार भी तेरा बेटा नहीं आएगा बस फूल भेजवा देगा। वो ऋषि को समझाते हैं कि अपने बेटे को देखने के आस में मत जीयो, जो तेरी बिल्कुल फिक्र नहीं करता। अपनी जिंदगी के हर पल को जीयो वही जीने का असली मजा है। फिल्म के अंत में ऋषि कपूर का बेटा अपने पिता से मिलने आता है या नहीं ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा।
12 बजे दोपहर में होगा प्रीमियर
फिल्म 102 NOT OUT 24 नवंबर को दोपहर 12 बजे ZEE TV पर आएगी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई। मगर इन धुरंधर कलाकारों के लिए आपको जरूर देखनी चाहिए 102 NOT OUT।