मुंबई, 02 अगस्त: इस स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति से भरपूर सुपरहिट हिंदी मूवी परमाणु - द स्टोरी ऑफ पोखरण का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर आप घर बैठे अपने टीवी पर दोपहर 12 बजे जी सिनेमा पर देख सकते हैं. परमाणु - द स्टोरी ऑफ पोखरण का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर इंडियन हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा है जिसमें जॉन अब्राहम, डायना पेंटी के अलावा बोमन ईरानी और अनुजा साठे ने मुख्य भूमिका निभाई है.
अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी मूवी 'परमाणु - द स्टोरी ऑफ पोखरण' 1998 में भारत सरकार द्वारा किये गए पोखरण में किये गए न्यूक्लियर बम के परीक्षण पर बनी एक सत्य घटना पर आधारित मूवी है.
इस मूवी की शुरुआत 1995 से होती है जहाँ चीन ने 43 न्यूक्लियर बम के परीक्षण कर लिए हैं और भारत एक सीक्रेट मिशन पर है जिसके अंतर्गत राजस्थान के पोखरण जिले में भारत के वैज्ञानिक न्यूक्लियर बम परिक्षण के बेहद ख़ुफ़िया प्रोजेक्ट पर जुटे हुए हैं. किस तरह यह पूरा प्लान बनता है और शुरुआत में फेल होकर कैसे इस परीक्षण में सफलता हाथ लगती है. इस मूवी की मुख्य कहानी यही है.
परमाणु को बॉलीवुड से मिक्स प्रतिक्रिया मिली थी.इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता मिली थी और मूवी ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 91 करोड़ रुपये कमाए थे. भारत में ही इस मूवी ने 84 करोड़ रुपये कमा लिए थे.
देखिये मूवी का ट्रेलर -