लाइव न्यूज़ :

लाइट्स, कैमरा और एक्शन! एण्ड टीवी के कलाकारों ने शूटिंग पर लौटने की तैयारी शुरू की

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 12, 2020 16:29 IST

आसिफ शेख, उर्फ एण्ड टीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ के विभूति नारायण मिश्रा कहते हैं, ‘‘मैंने इस समय का भरपूर उपयोग अपने परिवार के साथ और अधिक वक्त बिताने में किया, अपने पढ़ने और लिखने के शौक को दोबारा शुरू किया और साथ ही खाना बनाने में भी खूब हाथ आजमाए।

Open in App
ठळक मुद्देएण्ड टीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी की भूमिका निभा रहे, रोहिताश गौड़ को शूटिंग की बहुत याद आ रही थी।योगेश त्रिपाठी, एण्ड टीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के हप्पू सिंह कहते हैं, ‘‘मुझे अपने किरदार दरोगा हप्पू सिंह की काफी याद सता रही थी। एण्ड टीवी के ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ की ग्रेसी सिंह कहती हैं, ‘‘यह सचमुच काफी मुश्किल समय है क्योंकि हम सब पूरी ताकत से एक ही दुश्मन से लड़ रहे हैं। शुभांगी अत्रे को ‘भाबीजी घर पर हैं’ के नये एपिसोड्स के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करने का इंतजार है।’’

एण्ड टीवी के आपके चहेते शोज और किरदारों ने एक बार फिर अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिये कमर कस ली है। एण्ड टीवी जल्द ही अपने शोज़ की शूटिंग शुरू करने वाला है, जिसमें ‘एक महानायक- डॉ बी.आर आम्बेडकर’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’, ‘कहत हनुमान जयश्रीराम’, ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’, ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ शोज़ शामिल हैं। ये सभी महाराष्ट्र सरकार के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए शूटिंग की शुरू करेंगे। 

कोरोना वायरस की वजह से लगने वाले लॉकडाउन से पिछले कुछ महीने सभी लोगों के लिये काफी अनिश्चितता भरे रहे हैं। हर कोई अपने घरों में बंद था और घर के कामों में व्यस्त था। सभी अपने परिवारवालों के साथ रिश्तों को और मजबूत बनाने में लगे थे, नये-नये हुनर सीख रहे थे और अपने भूले-बिसरे शौक पर जमी धूल साफ कर रहे थे। लेकिन एक चीज थी जो उन्हें गति दे रही थी उनके चहेते टेलीविजन शोज़ और किरदार।   आइये जानते हैं, एण्ड टीवी के सितारे अपने लॉकडाउन से लेकर अब अपनी शूटिंग शुरू करने के बारे में क्या कुछ कह रहे हैं।  आसिफ शेख, उर्फ एण्ड टीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ के विभूति नारायण मिश्रा कहते हैं, ‘‘मैंने इस समय का भरपूर उपयोग अपने परिवार के साथ और अधिक वक्त बिताने में किया, अपने पढ़ने और लिखने के शौक को दोबारा शुरू किया और साथ ही खाना बनाने में भी खूब हाथ आजमाए। साथ ही मैं नये घर में भी शिफ्ट हुआ, जोकि काफी मुश्किल काम था। इस लॉकडाउन ने मुझे पहले से कहीं ज्यादा समय और आजादी का महत्व समझाया। काम की बात करें तो मुझे अपने किरदार विभूति नारायण में ढलने और दर्शकों का मनोरंजन करने का बेसब्री से इंतजार था। काफी सारे फैन्स कहते आ रहे हैं कि उन्हें यह शो कितना पसंद है और वो लगातार इसे देख रहे हैं। मैं अपने पहले वाले रूटीन में आने के लिये बेताब हो रहा हूं। प्रोडक्शन टीम ने हमें शूटिंग से जुड़ी गाइडलाइन्स और सावधानियों के बारे में अच्छी तरह समझा दिया है। वो इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन हो, जब कैमरे के सामने ना हों तो मास्क पहनें। इसके साथ ही सेट पर काफी अच्छा सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।  

शुभांगी अत्रे, एण्ड टीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी कहती हैं, ‘‘यह उम्मीद से कहीं लंबा ब्रेक था, जिससे मुझे डांसिंग के अपने शौक को पूरा करने के साथ-साथ नियमित रूप से मेडिटेशन करने का मौका दिया। मैंने काफी सारा वक्त अपनी बेटी के साथ बिताया। मैं उसके साथ आर्ट और क्राफ्ट करने के साथ-साथ, बेकिंग और कुकिंग का भी काम कर रही थी। वैसे, मेरे दिमाग में हमेशा ही यह सवाल चलता रहता था कि कितनी जल्दी हम काम शुरू कर सकते हैं? अब मैं बहुत खुश हूं कि हम पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ इस शो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इतने समय के बाद मुझे लाइट्स, कैमरा और एक्शन, शब्द सुनने का बेसब्री से इंतजार है। हमें गाइडलाइन्स के बारे में बताया गया है और हम हर समय पूरी तरह उन नियमों का पालन करेंगे। मैं बहुत ही खुश हूं। मुझे ‘भाबीजी घर पर हैं’ के नये एपिसोड्स के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करने का इंतजार है।’’ 

 एण्ड टीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी की भूमिका निभा रहे, रोहिताश गौड़ अपनी बात रखते हुए कहते हैं, ‘‘मैंने यह समय घर के कामों को करने, बोर्ड गेम खेलने और वीडियो काॅल पर अपने परिवार, दोस्तों तथा फैन्स के साथ जुड़े रहने में बिताया। मैं काफी सालों से काम कर रहा हूं और अचानक आयी इस रुकावट की वजह से मुझे शूटिंग की बहुत याद आ रही थी। शूटिंग शुरू होने से मैं काफी खुश हूं। टीम  ने हमें सरकार द्वारा दिये गये गाइडलाइन्स के बारे में समझा दिया है ताकि सभी सुरक्षित रहें और हर समय उनका पालन हो सके। इस समय ने मुझे ना केवल अपनी सेहत और सुरक्षा के लिये, बल्कि अपने आस-पास के लोगों के लिये भी जिम्मेदार होना सिखाया है। इसलिये, यह बेहद जरूरी है कि सुरक्षा और सावधानियों का सख्ती से पालन किया जाये।’’ 

 योगेश त्रिपाठी, एण्ड टीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के हप्पू सिंह कहते हैं, ‘‘मुझे अपने किरदार दरोगा हप्पू सिंह की काफी याद सता रही थी। साथ ही अपने सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स की भी। मुझे जल्द ही शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। मैंने अपना ज्यादातर समय अपने बच्चे को नई-नई चीजें सिखाने के साथ कुकिंग में अपनी पत्नी का हाथ बंटाने और कुछ नई रेसिपी सीखने में बिताया। इस लॉकडाउन ने मुझे खुद से बात करने और काफी ऐसी चीजें करने का मौका दिया जोकि मैं काफी समय से करने के बारे में सोच रहा था। अब मुझे एक बार फिर अपने दर्शकों का मनोरंजन करने का बेसब्री से इंतजार है। टीम ने बारीकी से सेनिटाइजेशन प्लान पर काम किया है ताकि हम सब सुरक्षित रहें और शूटिंग के दौरान हर समय सुरक्षा नियमों का पालन हो सके।’’ 

कामना पाठक, एण्ड टीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की दबंग राजेश कहती हैं, ‘‘इस लाॅकडाउन में मैं हर दिन गाने और स्वादिष्ट खाना पकाने की प्रैक्टिस कर रही थी। सिंगिंग और कुकिंग थैरेपी की तरह होती है और अपने फैन्स के साथ अपनी रेसिपी शेयर करने में मुझे मजा आया। अब मैं उस काम पर वापसी कर रही हूं, जिसे करना मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, यानी एक्टिंग। सेट पर ना होना मुझे बहुत खल रहा था और अपनी लाइनों की रिहर्सल ना कर पाना। प्रोडक्शन टीम सरकार द्वारा दी गयी गाइडलाइन्स का पालन का पूरा ध्यान रख रही है। उन्होंने पहले ही हमें समझा दिया है कि नये नियमों का पालन किस तरह से किया जाना है। हम सब वापसी को लेकर उत्साहित हैं और हमने जहां से चीजें छोड़ी थीं, वहां से दोबारा शुरू करने के लिये बेहद उत्सुक हो रहे हैं।’’ 

एण्ड टीवी के ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ की ग्रेसी सिंह कहती हैं, ‘‘यह सचमुच काफी मुश्किल समय है क्योंकि हम सब पूरी ताकत से एक ही दुश्मन से लड़ रहे हैं। इस लाॅकडाउन ने मुझे खुद से बात करने और डांस, मेडिटेशन और योगा जैसी एक्टिविटी करने का मौका दिया। अब शूटिंग नयी गाइडलाइन्स के अनुसार होगी और मुझे सेट पर वापस जाने और शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। हमें नई गाइडलाइन्स की एक काॅपी दी गयी है और हम सब इस बात को समझते हैं कि इनका पालन करना सबके हित में है। हम सबके लिये यह जरूरी है कि हम इस न्यू नॉर्मल को अपना लें और पूरे उत्साह और हिम्मत के साथ वापसी करें।’’ 

स्नेहा वाघ, एण्ड टीवी के ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ की अंजनी अपनी बात रखते हुए कहती हैं, ‘‘इस लाॅकडाउन ने मुझे अपनी तरफ ध्यान देने और आराम करने का मौका दिया। मुझे मंडला आर्ट करने का काफी सारा समय मिला और इससे मेरे अंदर काफी सकारात्मकता आयी। मेरे परिवार में सभी लोग वर्किंग हैं; जिससे हमें एक-दूसरे के और करीब आने और क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिला। मैं अपने आम रूटीन में वापस आने के लिये उतावली हो रही हूं। साथ ही इतने लंबे अंतराल के बाद पूरी कास्ट से मिलने का बेसब्री से इंतजार है। बेशक, सेट पर हमें काफी सारी सावधानियां रखनी होंगी, लेकिन जिंदगी तो चलती रहनी चाहिये।’’ 

 ‘गुडिया हमारी सभी पे भारी’ की सारिका बहरोलिया कहती हैं, ‘‘इस नई गाइडलाइन्स के साथ मुझे शूटिंग के उस रूटीन में आने का इंतजार है। मैंने अपना शूटिंग बैग अच्छी तरह सैनेटाइज करके तैयार भी कर लिया है। मैं बस ‘लाइट्स, कैमरा, एक्शन’ शब्द सुनना चाहती हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि मुझे लाॅकडाउन में झटपट रेसिपी सीखने का मौका मिला, इससे मुझे अपना टिफिन बनाने और साथ ले जाने में मदद मिलेगी। साथ ही मास्क पहनना मेरे रूटीन का हिस्सा बन चुका है और इसके बिना मैं बाहर नहीं निकलती हूं। सबसे कहा गया है कि वे हर समय मास्क पहनें, अपने हाथों को सैनेटाइज करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। आगे हमारे काफी बेहतरीन एपिसोड आने वाले हैं और उनके आॅन एअर होने का मुझे बेसब्री से इंतजार है।’’  

टॅग्स :बॉलीवुड अभिनेत्रीबॉलीवुड गॉसिप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीजब एक फिल्म ने बदल दी जिंदगी, प्रियंका चोपड़ा का 'फैशन' वाला टर्निंग पॉइंट

बॉलीवुड चुस्कीMrs Deshpande OTT Release: माधुरी दीक्षित इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज़ में निभा रही हैं ग्रे-शेड कैरेक्टर, जानिए इसकी रिलीज से जुड़ी सारी बातें

बॉलीवुड चुस्कीसिने क्रांतिधारा के आविष्कारक ऋत्विक घटक और ऋणी स्कोर्सेसे

बॉलीवुड चुस्की‘मेरे प्रिय धरम जी’, धर्मेंद्र के 90वें बर्थडे पर हेमा मालिनी का मैसेज हुआ वायरल!

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: साइना नेहवाल अक्षय खन्ना के 'धुरंधर' गाने के ज़बरदस्त एंट्री स्टेप की हुईं दीवानी, उतारी नकल

टीवी तड़का अधिक खबरें

टीवी तड़कासलमान खान ने पवन सिंह को बताया ट्रेंड सेटर, भोजपुरी स्टार ने डांस से जीता सबका दिल, देखें वीडियो

टीवी तड़काBigg Boss 19 Finale: धर्मेंद्र को यादकर रोने लगे सलमान खान, देखें बिग बॉस फिनाले का वीडियो

टीवी तड़काBigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विजेता, फरहाना भट्ट को हराकर जीता खिताब

टीवी तड़काBigg Boss 19 grand finale: 'ट्रॉफी बिलॉन्ग्स टू अमाल' हुआ ट्रेंड, बड़ी संख्या में नेटिज़न्स ने कंपोज़र अमाल मलिक किया सपोर्ट

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: सनी लियोन, पावरस्टार पवन सिंह से लेकर कार्तिक-अनन्या तक, बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले की बढ़ाएंगे शोभा