मुंबई: द कपिल शर्मा शो फेम सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने रविवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपनी शादी की तारीख की घोषणा कर दी है। सुगंधा और संकेत की शादी 26 अप्रैल को होने वाली है। इससे पहले दोनों ने शनिवार को ही अपनी सगाई के बारे में आधिकारिक जानकारी दी थी। अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट की फोटोज शेयर करते हुए सुगंधा ने शादी की तारीख की घोषणा की है ।
सुगंधा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिख दी जानकारी
प्लेबैक सिंगर सुगंधा मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी शादी की जानकारी दी । उन्होंने लिखा, 'आपके आर्शीवाद और ढेर सारे प्यार के लिए शुक्रिया । आप सभी की शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं .. 26.04.2021..' वहीं कॉमेडियन संकेत ने लिखा, 'आप सभी का धन्यवाद.. आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया ।' सुगंधा ओर संकेत को पोस्ट शेयर करते ही फैंस उन्हें बधाई देने लगे ।
शनिवार को सुगंधा ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'फॉरएवर @drrrsanket.. ' वहीं संकेत ने भी अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'फॉउंड माई सनसाईन @sugandhamishra23.. # suket .इस पोस्ट के माध्यम से दोनों ने अपनी सगाई की खबर साझा की थी ।
हालांकि इससे पहले 2017 में भी इनकी रिलेशनशिप की खबरें मीडिया में आईं थी लेकिन तब सुगंधा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त है । यह एक झूठी खबर है । हम साथ में कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं लेकिन वास्तविक जीवन में ऐसा कुछ नहीं है लेकिन अब जल्द ही दोनों की शादी होने वाली है ।