केबीसी के सीजन 13 की पहली करोड़पति आगरा की हिमानी बुंदेला बनी हैं। केबीसी के प्रमोशनल वीडियो के अनुसार, दृष्टिबाधित प्रतिभागी हिमानी बुंदेला केबीसी सीज़न 13 की पहली 'करोड़पति' बन गई हैं। पेश से एक अध्यापिका हिमानी उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली हैं।
प्रोमोशनल वीडियो में अमिताभ बच्चन हिमानी का जवाब सुनने के बाद जोर से कहते हैं- ‘एक करोड़ जीत गई हैं आप।’ अमिताब बच्चन के सही जवाब और एक करोड़ जीत की घोषणा के बाद हिमानी खुशी के मारे खड़ी हो जाती हैं। वहीं एक अन्य प्रोमो वीडियो में हिमानी बुंदेला को 16वें सवाल का आत्मविश्वास से जवाब देते देखा जा सकता है। जब अमिताभ बच्चन ने उनसे अपने फैसले के बारे में सुनिश्चित होने के लिए कहा, तो वह कहती हैं कि अगर नीचे गिरी तो कोई बात नहीं, भगवान की मर्जी होगी।
एक करोड़ जीतने के बाद हिमानी की निगाहें अब 7 करोड़ जीतने पर होगी। आने वाले एसिपोसड में हिमानी हॉटसीट पर केबीसी खेलती नजर आएंगी। हिमानी के मानें तो वह दिव्यांग बच्चों के लिए जागरूरकता अभियान चला रही हैं। बकौल हिमानी, "मैं स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए जागरूकता अभियान चला रही हूं...मैं चाहती हूं कि बच्चों के लिए ये अभियान हर एक केंद्रीय विद्यालय संगठन में चलाया जाए।