मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी शादी की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अब कपिल इसी साल 12 दिसंबर को जालंधर में शादी करने जा रहे हैं। कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल की शादी को लेकर तैयारी भी शुरू हो चुकी हैं। हांलाकि दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों के हिसाब से इस बात पर पक्की मुहर लग गई है। कहा जा रहा है कि शादी तैयारियां सारी कपिल खुद देख रहे हैं।
कहा जा रहा है कि हाल ही में कपिल शर्मा ने आईएएनएस को खबरों की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह शादी 12 दिसंबर को जालंधर में है। यह गिनी का होमटॉउन है. हम इसे सिंपल रखना चाहते थे, लेकिन गिनी अपने परिवार में इकलौती बेटी है। उनके परिवार के लोग चाहते थे कि शादी भव्य तरीके से हो। मैं उनकी भावनाओं को अच्छे से समझता हूं, मेरी मां भी चाहती हैं कि शादी भव्य हो।
इतना ही नहीं अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने पर खुशी मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हां मैं खुश हूं, लेकिन इससे ज्यादा खुशी मुझे अपनी मां का चेहरा देखकर हो रही है। शादी के दो दिनों के बाद यानि 14 दिसंबर को कपिल शर्मा एक रिसेप्शन का भी आयोजन करेंगे। ऐसे में फैंस के लिए बेहद खुशी की बात की एक तरफ वह जहां कपिल शो के जरिए फिर से वापस छोटे पर्दे पर आ रहे हैं। दूसरी तरफ एक बार वह अब शादी भी करने जा रहे हैं।