VIDEO: रोते हुए सिद्धार्थ सागर ने खुद के गायब होने का बयां किया दर्द, बताई पूरी हकीकत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 3, 2018 15:20 IST2018-04-03T15:20:57+5:302018-04-03T15:20:57+5:30

खुद के गायब होने पर उठ रहे सवालों के सिद्धार्थ सागर ने सामने आकर जवाब दिए हैं। सिद्धार्थ ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी निजी जिंदगी का खुलासा किया है।

comedian siddharth sagar reveals about his life and parents in press conference | VIDEO: रोते हुए सिद्धार्थ सागर ने खुद के गायब होने का बयां किया दर्द, बताई पूरी हकीकत

VIDEO: रोते हुए सिद्धार्थ सागर ने खुद के गायब होने का बयां किया दर्द, बताई पूरी हकीकत

मुंबई, 3 अप्रैल:  छोटे पर्दे पर कॉमेडी शोज का बड़ा नाम रहे कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर को लेकर एक ऐसी खबर इन दिनों चर्चा में है जिससे उनके चाहने वाले दुख में हैं। दरअसल एक पोस्ट के बाद से कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ कहीं गायब हो गए हैं। द कपिल शर्मा शो में नजर आ चुके कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर पिछले 4 महीनों से लापता हैं। 

चार महीनों से लापता हैं कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर, जानें इसके पीछे की क्या है सच्चाई?

 सिद्धार्थ साल 2012 में कॉमेडी सर्कस में पहली बार स्टैंड अप कॉमेडी करते हुए दिखाई दिये थे। खुद के गायब होने पर उठ रहे सवालों के सिद्धार्थ ने सामने आकर जवाब दिए हैं।  सिद्धार्थ ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी निजी जिंदगी का खुलासा किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे पैरेंट्स अलग हो चुके हैं और मैं अपनी मां के साथ रहता था। मां के अकेलापन को देखते हुए मैंने ही उन्हें नए हमसफर ढूंढने के लिए सुझाव दिया था, जिसके बाद मेरी परिस्थिति बदलने लगी है।

 मेरी मां और उनके दोस्त मुझे जूस या खाने के साथ बायोपोलर डिसऑर्डर (दिमागी बीमारी) की गोलियां देती थीं, जिससे मैं डिप्रेशन में चला गया था। उन्होंने अपनी मां पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी मां मेरे बैंक से सारे पैसे निकाल लिये और मुझे बीमार बताकर रीहैबिलेशन सेंटर में भेज दिया।

सिद्धार्थ ने आगे बताया, ''मैं फिर ठीक होकर वापस आया और करियर फिर से शुरू किया। फिलहाल सिद्धार्थ की मां की तरफ से इस पूरे प्रकरण पर कोई बयान नहीं आया है।  सिद्धार्थ ने दो-तीन दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो डाला था कि मैं बिल्कुल सही हूं और जल्द ही मीडिया के सामने आऊंगा। वहीं, इस प्रेस कांफ्रेस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Web Title: comedian siddharth sagar reveals about his life and parents in press conference

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे