मुंबई, 20 सितम्बर: 'बिग बॉस' सीजन-12 की शुरुआत होते ही सबसे ज्यादा चर्चा में अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन है। वहीं घर में एक और कंटेस्टेट हैं जो अपने मस्तमौला अंदाज से सबका दिल जीत रहा है। जी हां, बिहार के सिंगर दीपक ठाकुर अपने सादगी और मासूमियत से सबके पसंदीदा बन गए हैं। दीपक ठाकुर अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर और मुक्केबाज में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। बिग बॉस के घर में एंट्री के दौरान 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का गाना 'मूरा' भी बजा था जिसे सुनकर सलमान ने काफी पसंद किया था।
अब अगर खबरों की मानें तो बड़े दिलवाले सलमान दीपक को अपनी अगली फिल्म में गाने का मौका दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि सलमान खान को दीपक की आवाज काफी पसंद आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' में दीपक को गाने का मौका दे सकते हैं। अली अब्बास जफर की इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी भी होंगी।
वैसे बॉलीवुड में सलमान ने कई न्यूकमर्स की एंट्री करवाई है जिनमें कई बड़े स्टार्स शामिल है। अब देखना ये है कि सलमान का साथ दीपक के करियर को कितनी ऊंचाई पर पहुंचता है। बता दें कि बिग बॉस के घर में दीपक, उर्वशी के साथ एंट्री की है। उर्वशी भी एक सिंगर हैं। दोनों की जोड़ी किसी भी मामले में कमजोर नहीं है।
बता दें कि बिग बॉस के घर में पहले नॉमिनेशन राउंड की शुरुआत भी हो गई। घर में सिंगल सदस्यों ने जोड़ियों को नॉमिनेट किया है। सिंगल सदस्यों ने रोशमी बानिक और कृति वर्मा को नॉमिनेट किया है। वहीं घर में रह रही जोड़ियों ने दीपिका कक्कर और सृष्टि को भी नॉमिनेट किया गया है। इनमें से कोई एक इस वीकएंड पर बाहर हो जाएगा।