बिग बॉस सीजन 13 अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच रहा है। ऐसे में अब तेजी से घर के सदस्यों के जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार बिग बॉस के घर में दोबारा एंट्री करने वाले शेफाली बग्गा घर को अलविदा कह सकती हैं। लेकिन असलियत में क्या होने वाला है, ये तो आज के एपिसोड में पता चल ही जाएगा।
बिग बॉस ने इस हफ्ते 6 लोगों को नॉमिनेट किया है। इसमें रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा, शेफाली बग्गा, मधुरिमा तुली, शेफाली जरीवाला और विशाल आदित्य सिंह का नाम शामिल है। इन 6 लोगों में रश्मि देसाई सेफ हैं क्योंकि उन्होंने दर्शकों का भरपूर इंटरटेनमेंट किया है।
बात करें अगर सिद्धार्थ शुक्ला की तो वे भी सेफ हैं लेकिन इस हफ्ते एलिमिनेशन के रडार पर शेफाली बग्गा नजर आ रही हैं। हो सकता है कि आज उनका सफर खत्म हो जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि पूरे घर में शेफाली अलग पड़ती हुई नजर आ रही हैं। किसी भी विवाद पर वे अपनी राय ठीक तरीके से नहीं रख पाती हैं। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शेफाली का बिग बॉस का सफर खत्म हो सकता है।